राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजगीर!!
राजगीर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में एक किसान की लगभग 50 डिसमिल से अधिक जमीन नकली कागजात बनाकर बेचने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताया जा रहा है,इस मामले को लेकर पीड़ित किसान ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है,पीड़ित किसान मदन सिंह एवं उनके पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि गया जिला के वभण्डी गांव निवासी कपिल देव सिंह अपने रिश्तेदार चकपर गांव निवासी दिलीप सिंह सहित अपने अन्य कई रिश्तेदारों के साथ मिलकर नकली कागजात बनाकर हमारा लगभग 50 डिसमिल से अधिक जमीन को बेचने का काम किया हैं,और यह जमीन हमारे पूर्वजों की खतियानी जमीन है,
इनहोने बताया कि जब हम लोगों को पता चला और विरोध करना शुरू किए तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, और एक करोड़ रुपये रंगदारी की भी मांग कर रहा है,और इस मामले को लेकर राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज आरोपियों के खिलाफ कराया गया है,ताकि कार्रवाई की जा सके,इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है,और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

No comments: