नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय परिसर में स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया मानसिक विक्षिप्त युवक, 2 घंटे बाद रेस्क्यू कर उतारा गया


राजगीर- छबिलापुर रोड में स्थित नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।एक मानसिक विक्षिप्त युवक परिसर में लगभग 40 फीट ऊंचा पानी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।जब लोग उसे उतारने की वहां तैनात सुरक्षाकर्मी करने लगे तो कूदने का प्रयास करने लगता। और जोड़ - जोड़ चिल्लाने लगाता।

वहीं ऐसे में ऊंचाई से कूदने उसकी जान भी जा सकती थी।जिसको लेकर लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,विश्वविद्यालय कार्यालय के बाहर लोगों की काफी भीड़ जुट गई।उसके बाद राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।काफी प्रयास करने के बाद भी मानसिक विक्षिप्त युवक ऊपर से नहीं उतर रहा था।

लगभग 2 घंटे के बाद काफी मशक्कत एवं रेस्क्यू कर उतारा गया।इसी दौरान जब पुलिसकर्मी पुलिस गाड़ी में बैठाने लगे तो ताकत लगाकर उसने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।मौके पर पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद उसे गाड़ी में बैठाया और उसके बाद थाने में लाया गया है, मानसिक विक्षिप्त युवक कहां का रहने वाला है,यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।पुलिस उसके परिवार के खोजबीन में जुटी हुई है।नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि मानसिक विक्षिप्त युवक पीछे दीवार के माध्यम से किसी तरह पेड़ का सहारा लेकर वह पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया था।

इस अवसर पर थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि मानसिक विक्षिप्त युवक को रेस्क्यू कर उतारा गया है।और यह कहां का रहने वाला है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।और ना ही कुछ बता रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि इसके परिवार के बारे में पता किया जा रहा है। 

नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय परिसर में स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया मानसिक विक्षिप्त युवक, 2 घंटे बाद रेस्क्यू कर उतारा गया नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय परिसर में स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया मानसिक विक्षिप्त युवक, 2 घंटे बाद रेस्क्यू कर उतारा गया Reviewed by News Bihar Tak on February 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.