दिन में पढ़ाई रात में लूट करने वाले राजगीर से चार गिरफ्तार,देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद,डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया उद्भेदन
डीएसपी प्रदीप कुमार ने राजगीर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई लूटपाट की घटना को उद्भेदन किया है।डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरियक,दीपनगर, मनियामा रोड में गिरियक पावापुरी,सिलाव, राजगीर थाना क्षेत्र इलाकों में हो रहे लुटपाट की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।
और लुटपाट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजगीर मुस्ताक अहमद के द्वारा संध्या गश्ती दल के साथ बेलौर गांव स्थित लेदही पुल के पास से चार विधि-विरूद्ध बालक जो लुट का सामान बेचने एवं आपस में बाँटने के लिए जमा हुए थे। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लुट का 2 मोटरसाईकिल, 4 मोबाईल फोन, 4100 नगद, एक लोडेड देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतुस के साथ रंगे हाथ पकड़कर निरूद्ध किया गया। निरुद्ध बालक के निशान देही पर गिरियक के रैयतर गाँव से लूटा हुआ लैपटॉप, चार्जर और लुट के घटना में इस्तेमाल करने वाले एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
पुछताछ के कम में निरुद्ध विधि-विरुद्ध बालक के द्वारा बताया गया कि रैतर के दो और नवादा के दो दोस्तों के साथ मिलकर चार बालकों का एक गैंग बनाकर गिरियक दीपनगर मनियामा रोड में सुनसान जगह पर आने-जाने वाली यात्रियों से पकड़ाये हुए हथियार का भय दिखाकर पैसा, मोबाईल, मोटरसाईकिल की लूट-पाट करते थे। सभी निरुद्ध बालक, इण्टर के छात्र हैं।
सभी बिहारशरीफ के कोचिंग संस्थान में पढ़ते हैं।बरामद सामानों में एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस,राजगीर थाना क्षेत्र से लुटा हुआ पैसा-4100 रूपया,सिलाव एवं राजगीर थाना क्षेत्र से लुटा हुआ मोटरसाईकिल 2,पावापुरी, सिलाव एवं राजगीर थाना क्षेत्र से लुटा हुआ मोबाईल 4,अन्य मोबाईल फोन 5,लुट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल 1,सिलाव थाना क्षेत्र से लुटा हुआ लैपटॉप एवं चार्जर 1,सिलाव थाना क्षेत्र से लुटा हुआ लैपटॉप का बैग 1 लोहे का फाईटर 1 शामिल है,
छापामारी दल में शामिल मोहम्मद मुस्ताक अहमद थाना प्रभारी राजगीर,पु.अ.नि आलोक कुमार जिला आसूचना इकाई, थानाध्यक्ष पावापुरी रविन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष सिलाव राकेश कुमार,पु.अ. नि ज्ञान रंजन,पु.अ.नि चंद्रोदय प्रकाश,पु.अ.नि प्रभाकर कुमार झा, डी0ए0पी0 सि0 शकील अंसारी, राजा कुमार, दिवान दानिश खॉ, संदीपक कुमार,अशोक कुमार गुप्ता एवं एवं डी०आयू० टीम शामिल थे।
दिन में पढ़ाई रात में लूट करने वाले राजगीर से चार गिरफ्तार,देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद,डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया उद्भेदन
Reviewed by News Bihar Tak
on
February 19, 2023
Rating:

No comments: