सेवानिवृत्त हुए प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार सुधांशु को विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर भावनात्मक विदाई दिया गया
सेवानिवृत्त हुए प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार सुधांशु को विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर भावनात्मक विदाई दिया गया
नगरनौसा!!
प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 उच्य विद्यालय नगरनौसा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार सुधांशु को विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर भावनात्मक विदाई दिया गया।विदाई के वक्त सभी लोगों के आँखे नम थी।सभी ने उनके सेवाकाल की प्रशंसा की।आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया।जबकि कार्यक्रम की संचालन शिक्षक रविरंजन ओझा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक रामनरेश पासवान ने कहा कि विनम्र स्वभाव व मृदुभाषी होने के साथ-साथ वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सचेत रहते थे।
आपसी सामंजस्य बनाए रखते हुए इन्होंने जिस खूबसूरती से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि जीवन की दूसरी पारी में भी ये सफल होंगे यह हम सब की शुभकामना है।पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि अपने कर्तव्य को कभी बोझ नहीं समझना आम लोगों से हंस कर बातें करना इनके आदत में शामिल था। इनके कार्यकाल की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगा।विदाई समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार सुधांशु अपने संबोधन के दौरान रो पड़े और कहा कि सभी को अपने कर्तव्य और दायित्व का ख्याल हमेशा रखना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के सदस्य अश्वनी कुमार ने कहा कि कृष्ण कुमार सुधांशु सर का कार्य हमेशा चुनौती से भरा रहा।उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर कभी किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया।विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य अजित कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय से एक लिपिक की विदाई हो रही है परंतु उनके गुणों व आदर्शो को सहेज कर रखना है।शांत विचार और बच्चों के प्रति स्नेह रखने वाले लिपिक कृष्ण कुमार सुधांशु की आज कमी है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती भारती ने कहा कि उनके सान्निध्य में रहकर हमसबों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला है।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती भारती,पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद प्रसाद,शिक्षक रविरंजन ओझा,रेखा कुमारी,मनीष कुमार,अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार,कुमारी ज्योति रंजना, रंजना कुमारी,क्षमा कुमारी,रेखा कुमारी,मंजू कुमारी, साहिल अख्तर,रफत जहाँ,श्यामफुल देवी,अजित कुमार,सुरेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।