बाजार से बहन को लेकर लौट रहे युवक की हत्या,बदमाशों ने पेट मे मारी गोली,डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है

बाजार से बहन को लेकर लौट रहे युवक की हत्या,बदमाशों ने पेट मे मारी गोली,डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है


राजगीर।।

नगरनौसा थाना क्षेत्र के बलबापर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।एकाएक हुई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गयी।गोलीबारी से ग्रामीण सहम गए औैर अपने-अपने घरों में दुबक गये। गोलिवारी के दौरान एक युवक को गोली लगा जिसका इलाज के दौरान पटना के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 100 राउंड अधिक गोलियां चली।मृत युवक की पहचान मोनीयमपुर गांव निवासी कारु प्रसाद उर्फ़ कारु यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया।इधर घटना के कारण मृतक के पिता कारु प्रसाद उर्फ़ कारु यादव ने पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया।मृतक नगरनौसा बाजार से अपनी बहन को लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था इसी दौरान बलबा गांव के बिनोद पंडित के घर के बगल में गोरैयास्थान के पास पूर्व के घात लगाए बदमाशों ने पेट में गोली मार दी।


जिससे युवक का इलाज के दौरान पटना के एक निजी किलनिक में मौत हो गया।इस मामले की मृतक दीपक कुमार के पिता कारु प्रसाद उर्फ़ कारु यादव ने गांव निवासी धर्मवीर यादव,सुजीत यादव उर्फ़ मक्कू यादव,संजय यादव उर्फ़ रामसैलून यादव,विकास यादव,टीटू यादव,पवन यादव,सुजीत यादव एवं पटना जिला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नूरदिनपुर गांव निवासी संजय यादव,नोखु यादव,बम्बू यादव पर अपने पुत्र दीपक कुमार को  गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराया है।अपने दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता कारु प्रसाद ने कहा कि मेरा पुत्र दीपक कुमार 15 जनबरी के शाम मोटरसाइकिल से अपनी बहन मुनि देवी को लेकर अपने घर मोनीयमपुर जा रहा था।समय लगभग 5 बजे बलबा गांव के विनोद पंडित के पास जैसे ही पहुँचा तो (पहले घात लगाकर हरवे हथियार एवं पिस्टल गोली से लैस आरोपी लोग मौजूद थे) मक्कू यादव मेरे पुत्र को गर्दन में गमछा लगाकर पकड़ लिया एवं धर्मवीर यादव अपने पास रखे पिस्टल से मेरे पुत्र के पेट मे गोली मार दिया।जो गोली पेट फाड़कर पीछे से निकल गया।सभी लोग मिलकर लगभग 50 राउंडर फायर किया।जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गया।मैं अपनी बच्ची को साथ लेकर जाने के लिए बलबा पर स्टैंड में गया तो रामसैलून यादव मुझे धक्का दिया।जिससे मैं गिर गया।मैं अपने गांव के काठ यादव के टेम्पू से अपने पुत्र को नगरनौसा थाना पर ले गए तो थाना से बोला गया कि पहले इलाज करवाइए।फिर अपने पुत्र को नगरनौसा अस्पताल ले गए।जहाँ चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। तो पटना के फ़ोर्ड अस्पताल पटना में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गया।

थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।कारु प्रसाद द्वारा 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।इधर रविवार के सुबह हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी बिना नगरनौसा पुलिस के  घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच किये।चंडी अंचल निरीक्षक कन्हैया सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से मिल घटना की जनकारी लिए।मोनीयमपुर गांव में कुछ व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर अबैध शराब का करोबार किया जा रहा है।

सूचना के बाद भी नगरनौसा पुलिस द्वारा उचित कारवाई नहीं होने से इनलोगों का हौसला बुलंद हैं।नालंदा व पटना जिला के बॉर्डर इलाका होने के कारण इन लोगों द्वारा इसका फायदा उठाया जा रहा है।गोलीबारी के पीछे इसके कारण होने की भी चर्चा दबे जुबान ग्रामीण कर रहे हैं।

बाजार से बहन को लेकर लौट रहे युवक की हत्या,बदमाशों ने पेट मे मारी गोली,डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है बाजार से बहन को लेकर लौट रहे युवक की हत्या,बदमाशों ने पेट मे मारी गोली,डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है Reviewed by News Bihar Tak on January 16, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.