नगरनौसा में धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्रा दिवस,लोगो ने ध्वजारोहण के वाद देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीदों को किया नमन
नगरनौसा में धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्रा दिवस,लोगो ने ध्वजारोहण के वाद देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीदों को किया नमन
नगरनौसा।।
गणतंत्र दिवस समारोह प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया गया।कोविड-19 वजह से इस बार सादे समारोह में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया कहीं भीड़ नहीं जुटाई गई।सरकारी एवं निजी संस्थानों में देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान कोविड नियमों का भी ध्यान दिया गया।प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख अंतरा देवी ने ध्वजारोहण किया।साथ ही प्रखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।वहीं जीविका कार्यालय में प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश कुमार,नगरनौसा थाना में थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह,प्राथमिक विद्यालय बोधी बिगहा प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी,हाई स्कूल नगरनौसा में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती भारती,बीआरसी कार्यालय में बीआरजी शशिभूषण सिंह,प्राथमिक सह मध्य संस्कृत बिद्यालय रामपुर-अजयपुर प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार,आदर्श पंचायत भुतहाखाड़ में मुखिया नीरजा देवी, नगरनौसा पंचायत मुखिया पूनम कुमारी, अरियावां पंचायत में मुखिया रूदल प्रसाद,खजुरा पंचायत में मुखिया महेंद्र सिंह,गोराइपुर पंचायत में मुखिया पुष्पा कुमारी, काछियावां पंचायत में मुखिया उषा सिन्हा,कैला पंचायत में मुखिया शम्भू कुमार, दामोदरपुर बलधा पंचायत में मुखिया ललिता देवी,ग्राम कचहरी कार्यालय अरियावां में सरपंच अमरजीत सिंह,ग्राम कचहरी कार्यालय खजुरा में सरपंच सरविन्द कुमार,ग्राम कचहरी कार्यालय काछियावां में सरपंच खुशबू कुमारी,ग्राम कचहरी कार्यालय रामपुर में सरपंच सोनू कुमार,जदयू प्रखंड कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीशचंद्र प्रसाद सहित सभी पंचायतों, ग्राम कचहरी, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा बच्चों में मिठाइयां बांटी गई छोटे-छोटे बच्चे जलेबी और मिठाई खाकर बहुत आनंदित हुआ।
कड़ाके का ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह देखते बनता था।इस दौरान महादलित टोला तकियापर में बौधु मांझी ने झंडा तोलन का झंडे को सलामी दिया।मौके पर बीडीओ प्रेम राज,सीओ अरुण कुमार,आरओ ऋषिका,बीएओ तारकेश्वर राम एवं अन्य पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।इसी तरह सभी लोगो ने ध्वजारोहण के वाद देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीदों का नमन करते हुए गणतंत्र भारत की 73वां गणतंत्रा दिवस मानाते हुए हमसबों का बड़ा गर्व हो रहा है आज पूरा देश हम सभी एक देश एक परिवार के सदस्य है यहाँ न कोई मुस्लिम न होई ईसाई, न कोई क्रिस्चन ,न कोई हिन्दू हम सब एक भारतीय है सभी आपसी भाईचारे के साथ रहे और देश को प्रगतिशील बनाने में अपना अपना योगदान दे।
No comments: