लच्छू बिगहा हॉल्ट के समीप एक तेज रफ्तार मारुति ने बाइक को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक समेत दोनों लोग उछलकर 20 फीट दूर खेत में अलग-अलग स्थानों पर जा गिरे
लच्छू बिगहा हॉल्ट के समीप एक तेज रफ्तार मारुति ने बाइक को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक समेत दोनों लोग उछलकर 20 फीट दूर खेत में अलग-अलग स्थानों पर जा गिरे
नगरनौसा।।
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-भोभी लिंक पथ के लच्छू बिगहा हॉल्ट के समीप एक तेज रफ्तार मारुति ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक समेत दोनों लोग उछलकर 20 फीट दूर खेत में अलग-अलग स्थानों पर जा गिरे।टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई मारुति सड़क किनारे पाइन में उतर गई।जख़्मी पिता-पुत्री की पहचान मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधीन पासवान के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं चंदन कुमार की 4 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौस में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया।नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है,
No comments: