नगरनौसा अंचल कार्यालय में अग्निपीड़ित महिला को सरकार द्वारा आपदा राहत के तहत दी जाने वाली मुआवजा की राशि सीओ द्वारा चेक के रूप में दी गई
नगरनौसा अंचल कार्यालय में अग्निपीड़ित महिला को सरकार द्वारा आपदा राहत के तहत दी जाने वाली मुआवजा की राशि सीओ द्वारा चेक के रूप में दी गई
नगरनौसा।।
नगरनौसा अंचल कार्यालय में अग्निपीड़ित महिला को सरकार द्वारा आपदा राहत के तहत दी जाने वाली मुआवजा की राशि सीओ द्वारा चेक के रूप में दी गई।सीओ अरुण कुमार ने सरकारी मुआवजा राशि के रूप में 9800 रुपये का चेक दिया। सीओ ने बताया कि मंगलवार की रात्रि रामपुर गांव निवासी नंदू दास के घर आग से जल गया था।रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियम के तहत आपदा प्रबंधन कोष से 9800 का मुआवजा दिया गया।आगे भी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएंगी।मौके पर सीओ अरुण कुमार द्वारा पीड़िता को कम्बल भी दिया।मुआवजा की राशि मिलने के बाद अग्नि पीड़िता के चेहरे पर छाई उदासी व चिंता की लकीरें कुछ हद तक दूर होते देखी गई।मालूम हो कि 11 जनबरी दिन मंगलवार की रात्रि आग लगने से नंदू दास का घर जल गया था।इससे नंदू दास के समक्ष भोजन एवं आवास की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी।घर मे आग लगने के बाद नंदू दास के पत्नी संगीता देवी ने सीओ को आवेदन देकर सरकार द्वारा आपदा राहत के तहत दी जाने वाली मुआवजा की राशि की मांग किया था।
No comments: