डीआरएम प्रभात कुमार अपने संबंधित पदाधिकारियों के साथ राजगीर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, डीआरएम ने कहा : नए साल में राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो इसको लेकर विभागीय स्तर पर पहल की जा रही है
डीआरएम प्रभात कुमार अपने संबंधित पदाधिकारियों के साथ राजगीर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, डीआरएम ने कहा : नए साल में राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो इसको लेकर विभागीय स्तर पर पहल की जा रही है
राजगीर।।
डीआरएम प्रभात कुमार अपने संबंधित पदाधिकारियों के साथ एकदिवसीय दौडे़ पर स्पेशल ट्रेन से राजगीर रेलवे स्टेशन पहुंचे,एकाएक डीआरएम को पहुंचने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मी हरकत में आ गए, डीआरएम प्रभात कुमार ने अपने पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया,मौके पर स्टेशन मास्टर सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से पूछताछ करते हुए उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई होगी,उन्होंने कहा कि जो भी ड्यूटी आप लोगों का है बह ईमानदारी पूर्वक करें,डीआरएम अपने पदाधिकारियों के साथ पिटलाइन ,कैरेज विभाग, सीएमएस रुम,जीआरपी थाना में जाकर निरीक्षण किया मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को संबंधित कई दिशा निर्देश दिए,मौके पर डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारी सावधानियां बरती जा रही है, दानापुर मंडल के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को डबल डोज वैक्सीनेशन दिया जा चुका है,
ट्रेनों के परिचालन में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है, डीआरएम ने बताया कि नए साल में राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो इसको लेकर विभागीय स्तर पर पहल की जा रही है,और बिहार सरकार से भी बात की जा रही है,ताकी राजगीर आने में पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हो, उन्होंने कहा कि राजगीर से हावड़ा तक का ट्रेन का परिचालन हो इसको लेकर भी पहल की जाएगी, उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन के तर्ज पर राजगीर में भी इतिहासिक और पुरानीक धरोहर और उसके अवशेष के चित्र के माध्यम से यह बड़ा एलइडी बोर्ड लगाया जाएगा ताकि आने वाले यात्री इससे जागरूक हो सके,और इतिहास से रूबरू हो सकें,
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास जो पार्क है उसकी सौंदर्यकरण की जाएगी और इसकी इस बीच में भगवान बुद्ध का भी एक प्रतिमा भी लगाया जाएगा, उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गई है उसको दूर करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिया जा चुका है, इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एके आर्या, परिचालन प्रबंधक इम्तियाज आलम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे,डीआरएम घंटों राजगीर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद अपने स्पेशल ट्रेन से दानापुर लौट गए,
बताते हुए चलें की पटना से लेकर पर्यटन स्थल राजगीर तक रेलवे खंड पडने वाले स्टेशन ,होल्ट मे यात्रियों के सुख शुविधा के लिए विभाग पियजल ,सौचालय लाइटिंग सुरक्षा नियमित यात्रियों को टिकट प्राप्त हो सारे चिजो पर जोड देते संवधीत विभागों के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए है।
No comments: