नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के बीडीओ प्रेम राज ने प्रखंड स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि व कर्मियों के साथ बैठक किया।बीडीओ प्रेम राज ने कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए
नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के बीडीओ प्रेम राज ने प्रखंड स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि व कर्मियों के साथ बैठक किया।बीडीओ प्रेम राज ने कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए
नगरनौसा।।
नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ प्रेम राज ने प्रखंड स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि व कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि ग्राम विकास के लिए आगामी योजना तय करने के लिए दो ग्राम सभा का आयोजन होना है जो महीने के प्रथम व अंतिम सप्ताह में होगा जिसमें सभी विभागों के समन्वय से किया जाएगा साथ ही बैठक में आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के तौर पर सभी लाभुकों को देने को लेकर विचार विमर्श,15 से 18 वर्ष के आयु वाले को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफलता व बाल संरक्षण इकाई का गठन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए। सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिथिलता पाए जाने पर संबंधितों की जवाबदेही तय की जाएगी आदि बिंदुओं पर सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक किया गया।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सैयद आमिर हुसैन,जीविका प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी तारकेश्वर राम,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार, जेई मनीष कुमार, पीटीए मनोज कुमार, दिनेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक आलोक कुमार,आवास एकाउंटेंट मोहम्मद आसिफ़, भुतहाखार पंचायत के मुखिया नीरजा कुमारी,गोराईपुर पंचायत के मुखिया पुष्पा सिन्हा, कैला पंचायत के मुखिया शम्भू ठाकुर,रामपुर पंचायत के मुखिया शिवकुमार,अरियावां पंचायत के मुखिया रूदल प्रसाद सहित प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी, कर्मी व मुखिया उपस्थित थे।
No comments: