शौच करने के दौरान पैर फिसला पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
शौच करने के दौरान पैर फिसला पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
नगरनौसा
नगरनौसा थाना क्षेत्र के भुतहाखार गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान गांव निवासी रामजी प्रसाद के पत्नी श्यामसुन्दरी देवी के रूप में किया गया।पानी भरे गढ्ढे में बुजुर्ग महिला के शव मिलने के बाद खलबली मच गयी और पीड़ित परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। बताया जाता है कि उक्त महिला शुक्रवार की अहले सुबह अपने परिजनों से शौच करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। सुबह गांव के कुछ लोगों ने गांव से पश्चिम गौढ़ा खंधा में पानी से भरे गड्ढे में एक महिला का शव उपलाता हुआ देखा और शोरगुल मचाया।
इसके बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। इस बात की जानकारी परिजनों को भी मिली। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी भरें गड्ढे से बाहर निकाला गया। संभावना है कि शौच करने के दौरान पैर फिसलने से उक्त महिला डूब गयी। घटना की सूचना मिलने पर नगरनौसा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेजा।इधर घटना की जनकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही सरकार के तरह से मिलने वाले सभी सहायता जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया।
No comments: