नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गोराईपुर,भुतहाखार व रामपुर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम राज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गोराईपुर,भुतहाखार व रामपुर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम राज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
नगरनौसा
नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गोराईपुर, भुतहाखार व रामपुर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम राज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण के बाद उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव भी कराया गया।बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि गोराईपुर पंचायत में उपमुखिया पद पर संगीता देवी व उपसरपंच पद पर बिजय कुमार चुने गए।इसी तरह भुतहाखार पंचायत में उपमुखिया पद पर राजीब कुमार व उपसरपंच पद पर रविरंजन कुमार चुने गए।रामपुर पंचायत में उपमुखिया पद पर नंदलाल शर्मा व उपसरपंच अनुपमा देवी चुने गए।
गोराईपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए पुष्पा कुमारी व सरपंच पद के लिए सीता देवी,भुतहाखार पंचायत से मुखिया पद के लिए नीरजा कुमारी व सरपंच पद के लिए ममता कुमारी , रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए शिवकुमार व सरपंच पद के लिए सोनू कुमार के साथ सभी पंचायत से निर्वाचित बार्ड सदस्य व पंच सदस्य ने शपथ लिया।
No comments: