नगरनौसा प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ हुई सम्पन्न,प्रमुख के कुर्सी पर अंतर देवी काविज रही तो उपप्रमुख की ताज सुमंती को मिली

नगरनौसा प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ हुई सम्पन्न,प्रमुख के कुर्सी पर अंतर देवी काविज रही तो उपप्रमुख की ताज सुमंती को मिली


नगरनौसा।।

हिलसा अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को नगरनौसा प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई।इस दौरान नगरनौसा प्रखंड से प्रमुख के कुर्सी पर अंतर देवी काविज रही तो उपप्रमुख की ताज सुमंती को मिली। पुनः प्रमुख बनी अंतर देवी को सात मत प्राप्त हुआ जबकि प्रतिद्वंद्वी को छह मत प्राप्त हुआ।समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी मो नौशाद अहमद एव अनुमण्डल पदाधिकारी राधाकांत के देख रेख में चुनाव सम्पन्न कराया गया।नगरनौसा प्रखंड से दूसरी बार अंतर देवी को प्रमुख बनने पर समर्थकों में काफी उत्शाह देखा गया।समर्थकों ने कहा कि अंतर और सुमंती की जोड़ी ही नगरनौसा प्रखंड को विकसित करेगा यह पूरा भरोसा और विश्वास है।अंतर देवी पहले प्रमुख की गद्दी सम्भाल चुकी है और उपप्रमुख बनी सुमंती देवी भी रामपुर पंचायत के मुखिया रह चुकी है।


नगरनौसा प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ हुई सम्पन्न,प्रमुख के कुर्सी पर अंतर देवी काविज रही तो उपप्रमुख की ताज सुमंती को मिली नगरनौसा प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ हुई सम्पन्न,प्रमुख के कुर्सी पर अंतर देवी काविज रही तो उपप्रमुख की ताज सुमंती को मिली Reviewed by News Bihar Tak on December 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.