अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में दो दिवसीय जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया,उप विकास आयुक्त ने कहा:इस युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बडे मंचों पर जलवा बिखेरने का मौका मिलता है

अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर  में दो दिवसीय जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया,उप विकास आयुक्त ने कहा:इस युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बडे मंचों पर जलवा बिखेरने का मौका मिलता है


राजगीर ।।

अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सभागार में दो दिवसीय जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष रंगारंग नालंदा युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे जिले भर के विभिन्न विधालयो के कलाकर के द्वारा दो दिनों तक अपना विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगें।इस युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बडे मंचों पर जलवा बिखेरने का मौका मिलता है।स्थानीय कलाकारो मे प्रतिभा कुट कुट कर भरी हुई है।


उन्होंने कहा इन कलाकारों के द्वारा एक से बढकर एक अदभुत प्रस्तुति दिया जाता है ।यह आगे बढकर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रस्तुति देकर जिला और राज्य का नाम रौशन करेगें।यहां से चयनित होने के बाद यह राज्य स्तर के कार्यक्रम में शामिल होते हैं।और वहां चयन होने के नेशनल लेवर अपना जौहर दिखाने का काम करते हैं ।उन्होंने कहा कि आज जिले के प्रतिभागियों मे कुछ करने का जज्बा दिखने को मिलता है ।जो इनको आगे ले जाता है ।आज सरकार भी कला संस्कृति के झेत्रो मे लोगो को हर क्षेत्र से मदत कर रही है।उन्होने कहा कि बच्चों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है।जो स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद करता है।ताकी यह लोग आगे बढे ।

इस जिला युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन,वक्तृता हिंदी एवं अंग्रेजी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल हुए हैं।जिसमें समूह गायन में के के संगीत महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर,नालंदा कॉलेज और के के म्यूजिक के कुल 22 प्रतिभागी सामील हुए है। शास्त्रीय संगीत एकल मे एमबीएच कॉलेज, स्वर साधना संगीत संस्थान और के के संगीत महाविद्यालय मिलाकर कुल 4 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। वही समूह लोक नृत्य में भा•स• कला केंद्र के 3 प्रतिभागी कुल शामिल हुए। वही शास्त्रीय वादन में भा•स• कला केंद्र , जीडीएम कॉलेज, मौसम विभाग स्वर साधना संगीत संस्थान मिलाकर कुल 5 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।वही सुगम संगीत एकल में भा•स• कला केंद्र , स्वर साधना संगीत संस्थान, जीडीएम कॉलेज, के के म्यूजिक कॉलेज, के के संगीत महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, नालंदा कॉलेज मिलाकर कुल 23 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।शास्त्रीय नृत्य में मात्र एक प्रतिभागी, शास्त्रीय गायन में जीडीएम कॉलेज, स्वर साधना संगीत संस्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय मिलाकर कुल 8 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। वही हरमोनियम वादन मे मात्र एक प्रतिभागी जवाहर नवोदय विद्यालय से शामिल हुए है। साथ ही वक्तृता मे के के म्यूजिक, जवाहर नवोदय विद्यालय, आओ नालंदा कॉलेज के कुल 6 प्रतिभागी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में मात्र 4 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। वंही कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रस्तुति लोकगीत समूह के के संगीत महाविद्यालय के तरफ से झिझिया लोक गीत की प्रस्तुति दी गई।जिसमें सुरज कुमार शर्मा, कुमार प्रियम , जमत कुमार, किशू प्रिया, कल्पना कुमारी शालिनी सिन्हा के द्वारा यह प्रस्तुति दी गई, वहीं सुगम संगीत में सूरज कुमार शर्मा एवं कल के कल लोकगीत में कुमारी कल्पना ने झिर झिर बुनिया एवं उप शास्त्रीय में प्रज्ञा कुमारी ने भी अपना प्रस्तुति दिया।

वही कार्यक्रम में प्रतिभागीयों ने कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया बदरिया घिर अइलो नंदिनी, राम जी से पूछे जनकपुर की नारी,श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,सहित अन्य गीतो की रंगारंग प्रस्तुति दी।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ,वरिय उप समाहर्ता गोपाल प्रसाद, सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,प्रधान सहायक संजय दत्त गोलियाल, कार्यपालक सहायक रवि शंकर कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा, सीडीपीओ कविता कुमारी, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार, रंजन कुमार, राजीव रंजन कुमार ,प्रकाश रंजन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में दो दिवसीय जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया,उप विकास आयुक्त ने कहा:इस युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बडे मंचों पर जलवा बिखेरने का मौका मिलता है अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर  में दो दिवसीय जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया,उप विकास आयुक्त ने कहा:इस युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बडे मंचों पर जलवा बिखेरने का मौका मिलता है Reviewed by News Bihar Tak on December 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.