नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-भोभी पथ के वासो पुल के पास बंद घर का दरवाजा तोड़कर रात्रि में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामग्री का चोरी कर ली,थाने में शिकायत दर्ज
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-भोभी पथ के वासो पुल के पास बंद घर का दरवाजा तोड़कर रात्रि में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामग्री का चोरी कर ली,थाने में शिकायत दर्ज
नगरनौसा।।
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-भोभी पथ के वासो पुल के पास बंद घर का दरवाजा तोड़कर वीते रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामग्री का चोरी कर लिया।घटना के संबंध में प्राप्त जनकारी के अनुसार सकरोढ़ा गांव निवासी धनंजय कुमार अपना एक मकान रामघाट-भोभी पथ के वासो पुल के पास सड़क किनारे बनाये थे।मकान बनने के बाद धनंजय कुमार अपने परिवार सहित नए मकान में रह रहे थे की 12 फरबरी 2021 की रात्रि परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर अपराधियों ने भीषण डकैती के घटना को अंजाम दिया था तब से पूरा परिवार भय के करण सकरोढ़ा गांव स्थित घर मे रह रहे थे कि वीते रात्रि एक बार फिर अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे बना घर को निशाना बनाकर घर के दरवाजा तोड़ चोरी के घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सामग्री पर अपना हाथ साफ किया। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था लेकिन चोर सिर्फ कमरा के दरवाजा तोड़कर छोड़ दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
पूर्व में भी हो चुकी है घर मे भीषण डकैती
12 फरबरी 2021 की रात्रि हथियारबंद दर्जनों के संख्या में रहे अपराधियों ने परिवार को बंधक बना कर भीषण डकैती के घटना को अंजाम था साथ ही अपराधी डकैती के दौरान घर मे बैठकर शराब भी पिया था और घर में मौजूद पुरूष व महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया।अपराधियों धनंजय प्रसाद के घर में पीछे से घुसकर घर मे मौजूदा सदस्यों को हथियार के बलपूर्वक कब्जा में लेकर घर मे रखा करीब 9 भर सोने का आभूषण,3 लाख 10 हजार नगद सहित अन्य समान ले लिया और घर में रखा अनाज बिखरे दिया था साथ ही डकैती के दौरान अपराधियों ने घर मे बैठकर शराब भी पिया।और घर से निकलने बक्त धनंजय प्रसाद के पुत्र अंशु कुमार को पिस्तौल के बट से मारकर गम्भीर रूप से जख़्मी कर दिया। डकैती की सूचना के बाद नालंदा एसपी हरिप्रसाद एस ने नगरनौसा थानाध्यक्ष नीलकमल को सस्पेंड कर दिया था साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल घटना की जनकारी भी लिया था।
पुलिस के गश्ती पर फिर उठे सवाल
पुलिस महकमे की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अपराध रोकने के लिए रात में पेट्रोलिंग करती है, नाकेबंदी करती है फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम दे जाते हैं या यूं कहिए कि अपराधी इतने शातिर हो चुके हैं कि वे पुलिस की हर चाल को पहले ही भांप जाते हैं और आपराधिक गतिविधियों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट न दर्ज करके अपराधों को आंकड़ों में कम दिखाने में लगी हुई है, जबकि गश्त पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
No comments: