नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज को लेकर ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को किया गया जाम

नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज को लेकर ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को किया गया जाम


नगरनौसा।।

नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज को लेकर ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गया।मृतक की पहचान नगरनौसा गांव के कंचनभवन मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय सुखारी लाल के रूप में किया गया।इधर जख़्मी अधेड़ का रास्ते मे मौत होने के बाद शुक्रवार के सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन नगरनौसा बस स्टैंड के पास शव को सड़क पर रख आगजनी करते हुए एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही


नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह व अंचलाधिकारी अरुण कुमार जामस्थल पहुंचे।अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने तत्काल परिवारिक योजना लाभ के तहत बिस हजार उपलब्ध कराया।वहीं मुखिया पूनम कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार मृतक के आश्रितों को दिया।साथ ही अंचलाधिकारी द्वारा अन्य सरकारी सहायता नियमानुसार दिलाने का आश्वासन दिया।तब आक्रोशित ग्रामीण व परिजन सड़क जाम खत्म किये।करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम खत्म होते ही यातायात पुनः सुचारु रुप से  शुरू हो गया।गुरुवार की संध्या नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर ऑटो पलटने से दो लोग घायल हुए थे जिसमें वृद्ध भी शामिल थे

नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज को लेकर ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को किया गया जाम नगरनौसा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज को लेकर ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को किया गया जाम Reviewed by News Bihar Tak on December 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.