पंचायत चुनाव के बाद नई पंचायत सरकार का गठन हो गया है,सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत नगरनौसा प्रखंड के पांच पंचायत में ग्राम सभा की गई,ग्राम सभा में पंचायत के विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार भी की गई
पंचायत चुनाव के बाद नई पंचायत सरकार का गठन हो गया है,सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत नगरनौसा प्रखंड के पांच पंचायत में ग्राम सभा की गई,ग्राम सभा में पंचायत के विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार भी की गई
नगरनौसा।।
पंचायत चुनाव के बाद नई पंचायत सरकार का गठन हो गया है।सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत नगरनौसा प्रखंड के पांच पंचायत में ग्राम सभा भी की गई।ग्राम सभा में पंचायत के विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई।ग्राम सभा नगरनौसा प्रखंड के खजुरा पंचायत में सामुदायिक भवन दलडलीचक,नगरनौसा में पंचायत भवन नगरनौसा, भुतहाखार में सामुदायिक भवन भुतहाखार, कैला पंचायत में पंचायत सरकार भवन कैला एवं रामपुर पंचायत में मनरेगा भवन रामपुर में आयोजित किया गया।ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बुद्धिजीवियों एवं अन्य आम नागरिकों ने भाग लिया।ग्राम सभा की अध्यक्षता खजुरा पंचायत में मुखिया महेंद्र सिंह,नगरनौसा पंचायत में मुखिया पूनम कुमारी,कैला पंचायत में मुखिया शम्भू कुमार,भुतहाखार पंचायत में मुखिया नीरजा कुमारी,रामपुर पंचायत में मुखिया रविशंकर कुमार ने किया।भुतहाखार पंचायत में मुखिया नीरजा कुमारी के अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में कहा कि जरूरतमंद लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा और वंचित लोगो को योजनाओं से हर हाल में जोड़ा जाएगा।
सात निश्चय योजना के तहत सभी घरों में नल से सुचारू रूप से जलापूर्ति की जाएगी।वहीं दलित-महादलित टोले में पीसीसी सड़क, पुल, पुलिया एवं पक्की सड़को का निर्माण किया जाएगा। चबूतरा निर्माण, मिट्टी भराई, शौचालय निर्माण, मवेशी शेड आदि का निर्माण किया जाएगा। जल निकासी को लेकर नाले का निर्माण, नहर उड़ाही कराई जाएगी।आमसभा में चयनित योजनाओं के आधार पर ही पंचायत में विकास का कार्य को संपन्न होगा।पंचायत के सतत विकास लक्ष्य को संकल्प के रूप में सम्मिलित किया गया।ग्राम सभा मे वार्षिक कार्ययोजना के तहत कुंआ का जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट, जल जमाव से छुटकारा के लिए सोखता निर्माण, कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, मरम्मत एवं रखरखाव, गली नाली निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं का चयन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची अनुमोदित की गई एवं अवलोकन कर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।मौके पर मुखिया ने सबसे पहले जरूरत मंद लोगों की प्राथमिकता देने तथा हरेक प्रकार के भ्रष्टाचार से मुक्त योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने की वकालत करते दिखे।ग्राम सभा मे पंचायत के सभी उपमुखिया, वार्ड सदस्य व कर्मी उपस्थित थे।
No comments: