7 थानों में छापेमारी के दौरान पकड़े गए देसी और विदेशी शराब को राजगीर थाने में किया गया नष्ट, दंडाधिकारी ने कहा लगातार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है

7 थानों में छापेमारी के दौरान पकड़े गए देसी और विदेशी शराब को राजगीर थाने में किया गया नष्ट, दंडाधिकारी ने कहा लगातार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है


राजगीर।।

राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के सात थाना में छापामारी के दौरान पकड़े गए शराब को राजगीर थाने के परिसर में नष्ट किया गया।मौके पर इन सभी थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।इस अवसर पर दंडाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने बताया की 83 कांडों में जप्त किए गए,कुल 7 थानों में राजगीर, सिलाव, छबीलापुर,वेन, कतरीसराय, नालंदा, पावापुरी थानों में जप्त किए गए 15 सौ लीटर देसी विदेशी शराब को नष्ट किया गया है।


उन्होने कहा की शराब बेचना एवं पीना दोनों गलत है इसके लिए लगातार गांव ग्रामीण तथा शहरों में शराब को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाई जारी है।उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि शराब से हमेशा दूर रहे।इस अवसर पर थानाधक्ष दीपक कुमार ,रंजीत कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

7 थानों में छापेमारी के दौरान पकड़े गए देसी और विदेशी शराब को राजगीर थाने में किया गया नष्ट, दंडाधिकारी ने कहा लगातार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है 7 थानों में छापेमारी के दौरान पकड़े गए देसी और विदेशी शराब को राजगीर थाने में किया गया नष्ट, दंडाधिकारी ने कहा लगातार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है Reviewed by News Bihar Tak on April 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.