एकता स्टडी सेंटर कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम:निर्देशक जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है

एकता स्टडी सेंटर कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम:निर्देशक जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है 


नगरनौसा।।

नगरनौसा के बहुचर्चित संस्थान एकता स्टडी सेंटर कोचिंग  संस्थान ने बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में सबसे शानदार सफलता अर्जित करते हुए नगरनौसा में मिशाल कायम किया है। कोचिंग के छात्रों ने इस बार मैट्रिक परीक्षा में 86% से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है।सर्वाधिक अंक अर्जित करने के मामले में सोनी कुमारी  संस्थान में पहले पायदान पर रहें। उसने 446 अंक हासिल किए। उसकी उपलब्धि पर घर व गांव में खुशी की लहर है। वहीं संस्थान में पढ़े  सोनी कुमारी 430, मुन्नी 428, अभिषेक 417, सन्नी 412, लक्ष्मी 395, मुस्कान 390,रौशन 377, पुष्पा 373, प्रियंका 371,कशिश 368, अमृता 360, मनीष 356, सोनी 350, मोनिशा 348, मुस्कान 346, धीरज 345,  देवकी 342,  पूजा 341, गणेश 341, सलोनी 340, रेणु 340, दीपक 336  आदि विद्यार्थियों ने परचम लहरा दिया जिससे संस्थान और अपने विद्यालय के साथ साथ अपने प्रखंड का नाम रौशन किया।संस्थान के निर्देशक जितेंद्र कुमार ने सभी को बँधाई देते हुए कहा कि नगरनौसा प्रखंड के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है।


संस्थान पूर्णत: आश्वस्त है कि आगामी सभी परीक्षाओं में भी बेहतरीन रिजल्ट संस्थान के बच्चे प्राप्त करेंगे। साथ ही अभिभावकों से आग्रह है कि संस्थान पर इसी तरह अपना विश्वास बनाए रखें। ताकि एकता स्टडी सेंटर कोचिंग संस्थान हमेशा बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए संकल्पित रहेंगी।संस्थान के संचालक धनश्याम कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए प्रयास आगे भी जारी रहेगा।संस्थान हमेशा छात्र- छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर परिणाम दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। बच्चों के कठिन मेहनत ने शानदार सफलता अर्जित किया है। छात्र-छात्राओं ने जो बेहतर रिजल्ट दिया हैं, उसका श्रेय बच्चों के मेहनत, शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन को जाता है। सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है।

एकता स्टडी सेंटर कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम:निर्देशक जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है एकता स्टडी सेंटर कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम:निर्देशक जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है Reviewed by News Bihar Tak on April 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.