नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत

नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत


नगरनौसा।।

लोकआस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों, तालाबों, जलशयों पर सैंकड़ों छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया।छठ पर्व को लेकर सडकों से लेकर मुहल्लों की गलियों तक में छठ के कर्णप्रिय, मधुर पारंपरिक गीत गूंज रहे हैें।


गांव से लेकर छठ तटों तक साफ दिखाई दे रहा है।उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम व्रतियों ने भगवान भास्कर की अराधना की और खरना किया। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया। पर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम छठव्रती नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया । पर्व के चौथे दिन यानी शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अघ्र्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हुआ । इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर पारण करेंगे।

नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत Reviewed by News Bihar Tak on April 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.