राजगीर में सड़क के किनारे खड़े तीन दोस्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के धक्के से तीनों की हुई मौत,तीनों अपने-अपने घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे,तीनों परिवार हुए बेसहारा
राजगीर में सड़क के किनारे खड़े तीन दोस्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के धक्के से तीनों की हुई मौत,तीनों अपने-अपने घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे,तीनों परिवार हुए बेसहारा
राजगीर।।
राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर मोंड के पास सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक युवक की पहचान रामहरीपींड गांव निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र राजवंशी के 15 वर्षीय पुत्र दुलारचंद कुमार, स्वर्गीय राजा राम सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और उमेश राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में किया गया है।परिजनों के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि लहुआर मोंड के पास सडक के किनारे बाइक लगाकर दुलारचंद कुमार और रौशन कुमार खड़ी थे।साथ ही उनके बगल में आदित्य कुमार भी थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने लोगों को जबरदस्त झटका दिया। हर तीनों युवक चक्र के जबरदस्त झटके से गड्ढे में दूर फेका गये।और बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में तीनों जख्मी युवक को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को चिंताजनक स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को तीनों शवों को सौंप दिया है।थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीनों युवक की मौत हुई है।पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है।शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जैसे ही 3 युवकों का शव रामहरीपींड गांव पंहुचा।गांव में कोहराम मच गया। लोगों की आंखें नम हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीनों युवक आपस में दोस्त थे। एक साथ उनकी मौत से पूरा गांव मे प्रथम छाए हुए हैं घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं।तीनों मृत्क युवकों में से दो युवक घर का इकलौता पुत्र था। मित्र की बहन विभा देवी ने बताया कि बीमारी के कारण उनके पिता का 2 साल पूर्व मौत हो गया है। पिता के बीमारी में 10% ब्याज की दर से 2 लाख रुपया एक व्यक्ति के यहां मकान गिरमे में रख कर लिया है। पिता की मौत के बाद सारा भार मेरे एकलौता इकलौता भाई आदित्य कुमार के ऊपर आ गया। मकान गिरने और कर्ज में दबे होने के कारण एक-एक दिन के लिए भोजन के लिए सोचना पड़ रहा था। तब मेरे भाई आदित्य कुमार ने बेनूबन पार्क में कई महीनों से मजदूरी का काम कर रहा।और जो पैसे उसको मिलते थे।और उस पैसे वह कर्ज भी देता था ताकि उसका मकान गिरमी से छूट जाए और घर भी चलाता था।
अब सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो जाने के बाद अब हम लोग बेसहारा हो गए हैं।अव हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं बचा है।आगे की जिंदगी अब कैसे कटेगी बह भगवान भरोसे ही है।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वंही मृत्क रौशन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। माता-पिता बीमार रहते हैं।और काफी गरीबी के कारण नर्सरी में मजदूरी का काम करता था।और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक का कुल 6 बहन है। जिसमें बबीता कुमारी, सविता कुमारी, सुधा कुमारी, नीतू कुमारी, नीलू कुमारी ,सोनजी कुमारी, इन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।वंही मृतक दुलारचंद कुमार का पिता की मौत हो गई है। माता कौशल्या देवी टीवी रोग ग्रस्त है और जिंदगी मौत से लड़ रही है, बह तीन भाई और दो बहन था। भाभी घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था वह भी मेहनत मजदूरी करके अपना पूरा परिवार का भरण पोषण करता था।तीनों युवकों के परिवार बेहद गरीब है और लाचार है।ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से मांग किया जा रहा है कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मदद किया जाय। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि युवकों के इलाज में सरकारी मदद नहीं मिली।गांव के लोगों ने ग्रामीणों के बीच चंदा तसिलकर कुल 40 हजार रुपया जुटाए और इलाज के दौरान खर्च किए।ताकि युवकों की जान बच जाए। ज्यादा जख्मी होने के कारण युवक नहीं बच पाया है।
गांव के लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।मृतक के परिवारों को कुछ मदद मिल जाए।मौके पर पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान करवाया जा रहा है।बताते हुए चले कि राजगीर की सड़कों पर बालू लदा ट्रक ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में दौड़ता।जिसके कारण आए दिन इसके चपेट में आने से बाइक सवार सहित अन्य लोग जख्मी एवं उनकी मौत होती है। तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है।आम लोगों की मौत भी हो रही है।एसे मे प्रशासन को चाहिए कि तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों के ऊपर करें करवाई करें।

No comments: