युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने पूरे भव्य रुप से स्वागत
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने पूरे भव्य रुप से स्वागत
नगरनौसा।।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज पहुंचे,जहां प्रदेश अध्यक्ष को नगरनौसा युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।मौके पर अश्वनी कुमार ने बताया कि बिहार में जदयू को मजबूत करने के लिये पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष बिहार भ्रमण पर हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष के दौरे से बिहार में पार्टी और मजबूत होगी।प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा किया गया।प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों में किए गए कार्यों को बताया. खासकर उन्होंने युवा उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, ITI काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की. युवाओं को युवा जदयू से जुड़ने का आह्वान किया साथ ही वंचित लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने का काम करने का आग्रह किया।मौके पर जदयू युवा जिला के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार,नूरसराय प्रखंड के पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष नीरज रंजन भारती आदि उपस्थित थे,

No comments: