जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर,मुख्यमंत्री ने कहा:आप लोगों ने जब से हमें काम करने का मौका दिया है,उस दिन से लेकर लगातार मैं आपकी सेवा में जुटा हुआ हूं
जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर,मुख्यमंत्री ने कहा:आप लोगों ने जब से हमें काम करने का मौका दिया है,उस दिन से लेकर लगातार मैं आपकी सेवा में जुटा हुआ हूं
राजगीर!!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनसंवाद यात्रा के दौरान राजगीर पहुंचे,सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से उच्च विद्यालय बेलदार विगहा पहुंचे,मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यालय के संस्थापक सचीव स्वर्गीय नंदकिशोर प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया,उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण किया,फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंडाल में बैठे हर व्यक्ति के पास पहुंचकर उनका आवेदन को लिया,मुख्यमंत्री ने मौके पर लोगों को विश्वास दिलाया कि जो भी आवेदन आप लोग दे रहे हैं उसका निदान जल्द ही किया जाएगा,
उसके बाद मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का अभिवादन किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह यात्रा मेरा निजी यात्रा है,और आपलोगों से मिलने के लिए आए हैं,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे,आप लोगों ने जब से हमें काम करने का मौका दिया है उस दिन से लेकर लगातार मैं आपकी सेवा में जुटा हुआ हु,क्षेत्र में और क्या-क्या काम होना चाहिए इसको भी मैं बारीकी से देख रहा हूं,और विकास का काम तेजी गति से पूरा होगा,
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी काम बचा हुआ है उसको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोगों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर वर्ग के लोगों के लिए काम हुआ है,मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय बेलदार विगहा से निकलकर सड़क मार्ग से आरडीएच उच्च विद्यालय के पास पहुंचे, वहां भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे उनका भी आवेदन को लिया, और निदान करने का पूरा भरोसा दिलाया,उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना मनपसंद राजधानी टांगा पर बैठकर पुरे शहर का भ्रमण किया, जहां जहां लोग एकजुट थे वहां रुककर उन्होंने लोगों का आवेदन लिया और लोगों का हालचाल पूछा,
मुख्यमंत्री को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था, पूरा सहर अस्तव्यस्त हो गया था, सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया गया था,मुख्यमंत्री के आगे किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था,इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, विधान परिषद रीना यादव,पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल सिंह,कमिश्नर कुमार रवी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे,

No comments: