राजगीर में फिर मिले 10 डेंगू के मरीज, सभी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
राजगीर में फिर मिले 10 डेंगू के मरीज, सभी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
राजगीर।।
राजगीर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रहा है,अनुमंडलीय अस्पताल में फिर 10 मरीज भर्ती हुए हैं,जिसके कारण स्वास्थ्य महकमा हड़कंप मचा हुआ है,अनुमंडलीय अस्पताल में सभी मरीजों का चिकित्सकों के देख-रेख में इलाज चल रहा है,राजगीर में लगातार मरीजों की संख्या काफी तेजी गति से बढ़ रही है,डेंगू से पीड़ित मरीज कृष्ण नंदन वर्मा, अनु कुमारी, विक्रम कुमार,अभिषेक कुमार,ज्योति कुमारी,ममता कुमारी,आभा देवी,रेखा देवी,राकेश कुमार,पूजा कुमारी शामिल है,
जिनका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हो रहा है,वहीं जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के बावजूद भी नगर परिषद के पदाधिकारियों के एवं कर्मियों के द्वारा ना ही शहर में विशेष साफ-सफाई एवं नाही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और नाही फागिंग ठीक तरह कराई जा रही है,जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है,साफ सफाई के नाम पर प्रती महिने 50 लाख रुपए से अधिक खर्च करती है,लेकिन काम कुछ नहीं दिखता है,वहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बिल्कुल चुप्पी साधे हुए रहते हैं कुछ भी बोलने से इंकार करते है,वहीं लोगों का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही के कारण आज डेंगू काफी तेजी गति से फैल रहा है,शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में काफी गंदगी फैली हुई है,नाला का पानी सड़कों पर बहता है,
जिसके कारण कीड़े मकोड़े मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है,और लोग लगातार डेंगू की चपेट में आ रहे हैं ,वहीं निजी अस्पतालों में भी काफी संख्या में डेंगू का मरीज भर्ती हैं,जिनका इलाज चल रहा है,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चिकित्सकों के देखरेख में चल रहा है,सभी मरीज का स्वास्थ्य ठीक है,स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है,
