राजगीर में अनुसूचित जाति,जनजाति प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई,संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
राजगीर में अनुसूचित जाति,जनजाति प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई,संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
राजगीर।।
राजगीर में अनुसूचित जाति,जनजाति प्रकोष्ठ लोजपा (रामविलास)की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा की अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ लोजपा(रामविलास)की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है,ताकि संगठन को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक मजबूत बनाया जा सके,उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान भी पूरे जिले भर में चलाया जाएगा,उनहोंने कहा कि आज हमारा अनुसूचित जाति जनजाति परिवार काफी पिछड़ा हुआ है,हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है,
उनहोंने कहा की हम अपने बच्चों को शिक्षित बनाए ताकि समाज में एक अच्छा नागरिक बन सकें, उनका कि हम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिले इसमें आप लोग पुरी तरह से सहयोग प्रदान करेंगे,कोई समस्या आती है तो तुरंत संबंधित अधिकारियोंं एवं पदाधिकारियों से मिलकर इसका निदान करें,अगर समस्या का निदान नहीं होता है तो सड़क पर उतरकर संगठन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा,उनहोंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा,
इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानचन गौतम, प्रदेश महासचिव पासवान, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं मुखिया मंजू देवी,जय प्रकाश पासवान,अमित कुमार, राजा कुमार, विजय पासवान, मुकेश पासवान ,रंजन पासवान, रामाधार पासवान, चंदन कुमार, अर्जुन पासवान, रोशन कुमार, विकास कुमार ,संजय पासवान, शीला देवी ,बसंती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे,

No comments: