पर्यटन स्थल राजगीर के कई क्षेत्रों में बढ़ा डेंगू का काफी प्रकोप,एक दर्जन से अधिक लोग अस्पतालों में हुए भर्ती
पर्यटन स्थल राजगीर के कई क्षेत्रों में बढ़ा डेंगू का काफी प्रकोप,एक दर्जन से अधिक लोग अस्पतालों में हुए भर्तीर
राजगीर।।
पर्यटन स्थल राजगीर में नालों की साफ-सफाई नहीं होने एवं हर तरफ गंदगी का अंबार को लेकर मच्छरों एवं कई तरह के कीड़ों का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिसके कारण राजगीर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू तेजी गति से फैल रहा है,और लोग इसके शिकार हो रहें हैं, और नगर परिषद के पदाधिकारी बिल्कुल लपरवाह दिख रहे हैं,जिसके कारण लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है,और इस मामले को अनुमंडल प्रशासन एवं नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है,जिसके कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है,
नगर परिषद कार्यालय के द्वारा साफ सफाई के नाम पर प्रति महीने लगभग 50 लाख रुपये से अधिक खर्च करती है पर इसकी सिर्फ साफ-सफाई कागज के पन्नों में ही सिमट कर रह जाता है, शहर में कहीं ठीक तरह से साफ सफाई नहीं दिखता है,हर तरफ गंदगी ही गंदगी दिखता है, जिसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है कि राजगीर शहर के कई क्षेत्रों में काफी डेंगू का खतरा बढ़ा है।नगर परिषद राजगीर के बिचली कुआं,पछयरिया टोला में डेंगू के दर्जनों मरीज सामने आए हैं।विगत कुछ दिनों में डेंगू के कई मरीज निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।तेज बुखार,बदन दर्द, सर एवम जोड़ो में दर्द की शिकायते शहर में बढ़ गई है।सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिको में मरीजों की संख्या में बेहताशा इजाफा हुआ है।
बिचली कुआं जो की वार्ड 11और 12का वार्ड क्षेत्र है दर्जनों मामले सामने आए हैं।गुलाबो देवी पति अजय राजवंशी,राजू राजवंशी की पत्नी,कृष कुमार पिता धर्मवीर कुमार,मोनू कुमार पिता शिवकुमार सिंह,प्रतिमा देवी पति राजू कुमार,मुरारी कुमार की बेटी,निकिता कुमारी,स्वीटी कुमारी,आशीष कुमार,महेंद्र प्रसाद की पोती श्रेया कुमारी, तनय कुमार,विश्वजीत उपाध्याय आदि डेंगू के शिकार हो चुके हैं।वही उपाध्याय टोला,पंडितपुर,निचली बाजार से भी कई शिकायते है।डेंगू और मलेरिया की शिकायतों के बीच मरीजों के पलेटलेट घटने की लगातार शिकायते आ रही हैं,वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार द्वारा राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा से बात कर डेंगू,मलेरिया को देखते हुए आवश्यक इंतजाम का आग्रह किया।तव जाकर स्वास्थ्य महकमा फौरन ही हरकत में आया।
जिला स्वास्थ्य समिति के मलेरिया विभाग की टीम द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्र में दोपहर से ही फागिंग शुरू कर दी गई साथ ही मलेरिया विभाग की जागरूकता टीम ने डेंगू से बचाव के लिए हैंडबिल भी लोगो को उपलब्ध कराया और लोगो को जागरूक किया गया।राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा घरों में ब्लीचिंग और चुना का छिड़काव किया गया।वही अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र ने बताया की डेंगू के मरीज की जांच के लिए अस्पताल में कीट मौजूद हैं।डेंगू जांच से लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था अस्पताल मौजूद है।उन्होंने कहा कि जिन किन्ही को बुखार, सिर दर्द,उल्टी,बदन दर्द की शिकायत मिले अस्पताल में जांच कराएं।
पर्यटन स्थल राजगीर के कई क्षेत्रों में बढ़ा डेंगू का काफी प्रकोप,एक दर्जन से अधिक लोग अस्पतालों में हुए भर्ती
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 18, 2022
Rating:

No comments: