राजकीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राजगीर में सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन,छात्राओं ने कहा:शिक्षक कमरे में बंद कर पीटते हैं

राजकीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राजगीर में सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन,छात्राओं ने कहा:शिक्षक कमरे में बंद कर पीटते हैं


राजगीर।।

राजकीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय राजगीर में पढ़ने वाली लगभग 400 छात्राओं ने सभी छात्रा एकजुट होकर विद्यालय से निकलकर सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया एवं अनुमंडल कार्यालय का घेराव भी किया,वहीं सभी छात्राएं राजगीर बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर बैठकर जिला कल्याण पदाधिकारी एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की,आज कई घंटों तक छात्राओं का प्रदर्शन चलता रहा,


सभी छात्र काफी आक्रोशित थी,विद्यालय के वर्ग प्रथम से लेकर इंटर तक की सभी छात्राएं शामिल थी,छात्राओं का आरोप था कि उन्हें आवासीय विद्यालय में भोजन ठीक तरह से नहीं दिया जा रहा है,विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका इन छात्राओं के साथ छुआछूत का व्यवहार करते हैं,शिक्षकों के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए कमरे में बंद कर मारपीट की जाती है,विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नहीं होते हैं शिक्षक शिक्षिकाओं से विद्यालय से गायब रहते हैं,पुरुष शिक्षक छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है,शिकायत करने पर छात्राओं को बुरी तरह से पीटा जाता है,एक छात्रा को करंट लग गया था उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया,टाइम से भोजन नहीं दिया जाता है,छात्रों से ही भोजन बनवाया जाता है,लैंन कटने के बाद जरनेटर नहीं चालू किया जाता है,महिला और पुरुष शिक्षक पूरा दिन मोबाइल पर व्यस्त रहतें हैं,

वहीं विरोध करने पर छात्राओं को कमरे में कैद कर दिया जाता है,भोजन नहीं दिए जाने के कारण छात्रा भूखे रहते हैं,पुरुष शिक्षकों के द्वारा छात्राओं के शरीर पर हाथ भी रखा जाता है,सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए यह सभी छात्राएं काफी लाचार होकर सभी छात्राएं एक साथ समूह बनाकर विद्यालय से बाहर निकलकर राजगीर- बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर बैठ गई,पूरे एक साथ इतने छात्राओं का माहौल को देखकर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, इसमें छोटी- छोटी बच्चियां भी काफी थी,जो अपनी जुबान से इन बातों को कह रही थी,यह सभी छात्राएं सड़क पर प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल कार्यालय का घेराव  भी किया,छात्राओं के आक्रोश को देखकर अनुमंडल प्रशासन हरकत में आया,आनन-फानन में अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा अपने कार्यालय से बाहर निकलकर इन छात्राओं के पास आए और छात्राओं की इन समस्याओं को सुना,

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर आने को कहा,वहीं आनन-फानन में जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा,प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा,एवं विद्यालय के प्रिंसिपल और राजगीर थाना पुलिस पहुंची,छात्राओं ने मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा को देख कर कहा कि यह एक दिन पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी विद्यालय में आए थे पर जब हम लोग अपनी समस्याओं को उनसे कहना चाहा तो वह मेरी बातों को नहीं सुना और सीधा कहे कि अगर कुछ बोलोगे तो नाम काट देंगे विद्यालय से निकाल देंगे,वहीं विद्यालय के शिक्षक संजीव रंजन ने वर्ग 2  की छात्रा दिव्या कुमारी को के साथ मारपीट किया था जिसमें वह वह चोटिल हो गई थी,और उसी हालात में वह बच्ची अनुमंडल कार्यालय में आई थी,और वह बच्ची अपनी जख्म को अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को दिखाया,मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्ची को इलाज़ कराने का आदेश दिया,बच्चियों का यह हाल और उनकी बातों को सुनकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा भी काफी गुस्से में आ गई,और मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी कर्मियों को फटकार लगाई है,

अनुमंडल पदाधिकारी ने छात्राओं से उनकी समस्याओं को सुना,मौके पर छात्रा राज नंदनी कुमारी,जया कुमारी,अंजली कुमारी,सहित अन्य छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि विद्यालय के शिक्षक संजीव रंजन और शिक्षिका चिंता हमलोगों के साथ छुआछूत की व्यवहार करते हैं,हमारे कॉपियों को फेक देते हैं,और बुरी तरह से मारपीट करते हैं,और कमरों में भी बंद कर दिया जाता है,और विद्यालय के प्रिंसिपल आरती कुमारी भी कुछ नहीं करती हैं,संजीव रंजन हम छात्राओं को बाल पकड़कर घसीट कर पीटते हैं,मौके पर यह बात को सुनकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को कहा कि इन बच्चियों का बयान लेकर इन शिक्षक और शिक्षिकाओं के उपर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करें,मौके पर ही इन छात्राओं से सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बयान लेकर मामले को दर्ज किया है,और मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से भी पूछताछ करते हुए करवाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए,

वही मौके पर अपने बयान में छात्रा सृष्टि कुमारी और चांदनी कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक छात्रा को जबरदस्त करंट लग गया था,और वह बुरी तरह जख्मी हो गई थी,जब उसके इलाज के लिए प्रिंसिपल,शिक्षक और शिक्षिकाओं से कहा तो कोई भी था अस्पताल नहीं ले गए,वह घंटो दर्द से तड़पती रही,और प्रिंसिपल शिक्षक और शिक्षिका सिर्फ मोबाइल में व्यस्त थे।मौके पर छात्राओं ने एक सुर में बयान दिया कि सुबह से अभी तक हमलोगों को खाने एवं पानी पीने तक नहीं दिया गया है,सिर्फ कैद करके हम लोगों को रखा जाता है,

विद्यालय में साफ सफाई नहीं होती है अगर कोई आने वाले होते हैं तो साफ सफाई होता है और हम लोगों को ठीक तरह से भोजन दिया जाता है बाकी दिन ना साफ सफाई होती है ना ही ठीक तरह से भोजन दिया जाता है,गार्ड का भी व्यवहार ठीक नहीं है, मौके पर चांदनी कुमारी, राखी कुमारी, ने बताया कि विद्यालय में कुछ भी पढ़ाई लिखाई नहीं होती है जिसके कारण हम लोगों को परीक्षा देने में काफी कठिनाई होता है, मौके पर राखी कुमारी और सिमरन कुमारी ने कहा कि हमलोगों जो समान विद्यालय के कमरे में रहता वह चोरी होता है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,बक्से का ताला तोड़कर चोरी होता है,शिक्षक लड़कियों के शरीर पर हाथ रख देते हैं,और कहते हैं कि फोन लगाओ जरा मौसी से भी बात कराओ, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा विद्यालय के प्रिंसिपल आरती कुमारी को जमकर डांट फटकार किया,साथ ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बच्चियों का बयान दर्ज किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौके पर एक सुर में इन संबंधित पदाधिकारियों के सामने ही बच्चियों ने कहा कि हम लोगों पर बहुत अत्याचार हो रहा है,विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकों को वहां से हटाकर करवाई कीजिए और ठीक तरह से पढ़ाई लिखाई भोजन एवं हम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो तभी हम लोग विद्यालय पढ़ने के लिए जाएंगे नहीं तो हम लोगों को घर भेज दीजिए,इतना अत्याचार हम लोग नहीं सह सकते हैं,मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने कहा कि जो भी आप लोगों की समस्याएं उसे दूर की जाएगी,और जो भी लोग गलत कर रहे हैं,उन लोगों पर कार्रवाई होगी,वही मौके पर छात्राओं  ने कहा कि सुबह से कुछ खाए पिए नहीं है मुझे भूख और प्यास लग गया है तो अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने तुरंत बिस्किट और पानी का व्यवस्था करवाया, 

राजकीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राजगीर में सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन,छात्राओं ने कहा:शिक्षक कमरे में बंद कर पीटते हैं राजकीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राजगीर में सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन,छात्राओं ने कहा:शिक्षक कमरे में बंद कर पीटते हैं Reviewed by News Bihar Tak on August 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.