ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दिया 4 लाख रुपये का चेक,वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी मौत

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दिया 4 लाख रुपये का चेक,वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी मौत


राजगीर।। 

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर पहुंचकर बरनौसा के बहेड़ा निवासी रेणु देवी को चार लाख रुपये का चेक दिया।रेणु देवी के 13 वर्षीय पुत्र स्व. अजीत कुमार की मौत 20 जुलाई को ठनका से हो गयी थी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर तरह से लोगों तक योजना का लाभ पहुंचा रही है। आपदा में मिलने वाली राशि भी लोगों तक जल्दी ही पहुंच रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है।


हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।बिहार को विश्व पटल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उभारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है। गांवों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांवों को बेहतर बनाया गया है।

उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की। कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। इससे हरियाली बनी रहेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा।इस मौके पर प्रमुख रानी देवी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह,जदयू नेता मुन्ना कुमार,मेयार पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार चंचूल,अजय पासवान, मारो देवी, टिपू यादव, सुधीर राम, श्रवण यादव, अशोक दास सहित अन्य मौजूद थे। 

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दिया 4 लाख रुपये का चेक,वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी मौत ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दिया 4 लाख रुपये का चेक,वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी मौत Reviewed by News Bihar Tak on August 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.