पर्यटन विभाग के द्वारा राजगीर में 25 टांगा चालकों के बिच निशुल्क ई-रिक्शा वितरण किया गया,चालकों में खुशी
पर्यटन विभाग के द्वारा राजगीर में 25 टांगा चालकों के बिच निशुल्क ई-रिक्शा वितरण किया गया,चालकों में खुशी
राजगीर।।
पर्यटन विभाग के द्वारा राजगीर में 25 टांगा चालकों के बिच निशुल्क ई-रिक्शा वितरण किया गया, अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा के द्वारा इन सभी 25 टांगा चालकों को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान की गई,वहीं ई-रिक्शा मिलने के बाद टांगा चालकों में काफी खुशी देखी गई,माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर राजगीर में कुल 506 टमटम चालकों के बीच बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा निशुल्क ई-रिक्शा का वितरण किया जाना है।
जिसमें कुछ बचे हुए और टांगा चालकों के बिच वितरण किया जा रहा है, इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर सभी टांगा चालकों ई रिक्शा प्रदान किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि जिन टांगा चालकों को नहीं मिला है उन लोगों को भी जल्द से जल्द दिया जाएगा,आज ई रिक्शा पाकर लाभुक और उनके परिजन काफी खुश है,
इस अवसर पर रोपवे प्रबंधक गौरव कुमार, सचीव मुनीलाल राजवंशी,उप सचिव अनिल राजवंशी,उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन चौधरी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे,
पर्यटन विभाग के द्वारा राजगीर में 25 टांगा चालकों के बिच निशुल्क ई-रिक्शा वितरण किया गया,चालकों में खुशी
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 24, 2022
Rating:

No comments: