राजगीर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर बाइक चला रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत, पिता और चाचा भी बुरी तरह हुए जख्मी


राजगीर थाना क्षेत्र के गुरु नानक शीतल कुंड के पास मुख्य सड़क मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गए।और बाइक पर सवार पिता और चाचा भी बुरी तरह जख्मी हो गए।वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक  तेज रफ्तार में फरार हो गया।वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और दोनों की चिंता जनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल से पावापुरी अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया।वहीं मृतक बाइक सवार की पहचान नवादा जिला के मिर्जापुर निवासी कपिल चौधरी के 24 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में किया गया है।वही दोनों घायलों में मृतक पिंटू चौधरी के पिता 55 वर्षीय कपिल देव और उसके चाचा 45 वर्षीय महेंद्र चौधरी शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा जिला के मिर्ज़ापुर गांव से पिंटू कुमार ,एवं अपने पिता कपिल चौधरी और चाचा महेंद्र चौधरी के साथ एक ही बाइक पर तीनों लोग सवार होकर राजगीर आ रहें थे।और पिंटू कुमार बाइक चला रहा था। और राजगीर आने के दौरान ही गुरु नानक शीतल कुंड के पास मुख्य सड़क मार्ग पर राजगीर से नवादा के तरफ विपरीत दिशा में जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीनों लोगों को कुचलते हुए तेज गिरफ्तार से भाग निकला। जिसमें मौके पर ही बाइक चला रहे पिंटू कुमार की दर्दनाक मौत हो गई एवं पिता और चाचा बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

इस अवसर पर राजगीर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।और पुलिस के द्वारा पूरी घटना की जांच पटल की जा रही है।उन्होंने ने बताया कि 24 वर्षीय पिंटू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।


 

राजगीर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर बाइक चला रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत, पिता और चाचा भी बुरी तरह हुए जख्मी राजगीर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर बाइक चला रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत, पिता और चाचा भी बुरी तरह हुए जख्मी Reviewed by News Bihar Tak on November 03, 2023 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.