लोक आस्था का चार दिवसीय महा छठ पर्व विभिन्न घाट तालाबों में उदयमान भास्कर को अर्ध्य के साथ ही शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद सोमवार को उगते हुए सूर्य को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।छठ के लिए 36 घंटे के कठिन उपवास खोला। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
सुबह ठंड में भी छठव्रतधारियों का उत्साह देखते ही बना। व्रत रखने वालों ने अपने परिवार के साथ पवित्र जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।छठ व्रत माताओं ने राजगीर के सूर्य कुंड बैतरणी घाट,हसनपुर तलाव, झुनकियां बाबा मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर लोगों ने छठ पूजा मे धार्मिक वातावरण का लाभ लिया। वहीं प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर छठ व्रती की सेवा के लिए पुलिस बल की तैनाती गई थी।ताकि छठ व्रत माताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
वहीं छठ व्रतियों के लिए टमटम चालक यूनियन के द्वारा राजगीर में चलने वाले टमटम और ई- रिक्शा चालकों ने निशुल्क सेवा भाव से घाटों तक पहुंचाने एवं लाने के लिए तत्पर रहे।वहीं टमटम चालक यूनियन के द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल एवं शरवत वितरण किया गया।इस अवसर पर टमटम चालक यूनियन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यूनियन के सभी सदस्य आज एकजुट होकर छठ व्रतियों की सेवा में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यूनियन के द्वारा छट व्रतियों के बीच फल और शरवत वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा राजगीर में चलने वाले टमटम और ई- रिक्शा चालकों ने निशुल्क सेवा भाव से घाटों तक पहुंचाने एवं लाने में बिल्कुल निशुल्क सेवा भाव में जूटे रहे।
लोक आस्था का चार दिवसीय महा छठ पर्व विभिन्न घाट तालाबों में उदयमान भास्कर को अर्ध्य के साथ ही शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 20, 2023
Rating:

No comments: