ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के दौरान देश के कई राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स ने गिरियक डैम में गंगा जल एवं नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का किया भ्रमण


ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के छठे दिन राजगीर स्थित नालन्दा अंतरराष्ट्रीय विवि तथा गिरियक डैम घुमाने ले जाया गया।इस कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों से आए कैडेट दो दलों में बांटे गए। ग्रुप वन टीम को गिरियक डैम ले जाया गया जबकि ग्रुप टू की टीम नालन्दा अंतरराष्ट्रीय विवि परिसर की भव्यता को देखने गयी। ग्रुप वन की टीम,जिसमें उड़ीसा,जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख निदेशालय के अलावा बिहार एवं झारखंड निदेशालय के कैडेट शामिल थे, लोगों ने गिरियक डैम में गंगा जल का वितरण प्लांट  को देखा।वहीं उत्तर पूर्वी राज्य तथा पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशालय के कैडेट्स ने राजगीर स्थित नव निर्मित नालन्दा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की खूबसूरती को निहारा।

सभी  जगहों पर कैडेट अनुशासित दिखे।गिरियक डैम के अवलोकन के दौरान कैम्प के कमांडेंट सह 38 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजेश बहरी खुद भी निरीक्षण करते देखे गए।यहां बता दे कि इस कैम्प में अलग-अलग राज्यों से 510 कैडेट्स आये हुए हैं। सभी कैडेट्स प्रशिक्षित फिजिकल इंस्ट्रक्टर तथा एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी की देखरेख में ट्रैकिंग पर जा रहे हैं। हालांकि अब ट्रैकिंग का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है।और अब अंतर निदेशालय कम्पटीशन शुरू हो चुका है। इस कड़ी में क्विज, पेंटिंग, टग ऑफ वॉर, बॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके विजयी प्रतिभागी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कृत किया जाएगा।

सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में आयोजित किये जायेंगे। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट होंगे। इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी के अलावा डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ए पी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे पी क्षेत्री, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश पांडेय, कैप्टन अरुण कुमार पांडेय, कैप्टन आर एन चौधरी , लेफ्टिनेंट रुद्रा प्रसाद नन्दा ,फर्स्ट ऑफिसर धीरेंद्र  साहू ,थर्ड ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ,सुबेदार मेजर सिकुर सेबिया , सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार बी के शुक्ला, सूबेदार डी बी राणा, नायब सूबेदार  शंकर जादभ, सतेंद्र सिंह, हवलदार राजेश के अलावा हेड क्लर्क सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, रवि कुमार, टुनटुन कुमार सीपी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के दौरान देश के कई राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स ने गिरियक डैम में गंगा जल एवं नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का किया भ्रमण ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के दौरान देश के कई राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स ने गिरियक डैम में गंगा जल एवं नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का किया भ्रमण Reviewed by News Bihar Tak on November 05, 2023 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.