राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग पर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत

July 31, 2022

राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग पर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत


राजगीर।। 

छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौर सूर्य मंदिर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई,और इस घटना में चालक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई,मृतक चालक की पहचान कड़ाह डीह गांव निवासी रामस्वरूप महतो के 46 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार भारती के रूप में किया गया है,घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामस्वरूप महतो अपने ससुराल गया जिला के नरौनी से ट्रैक्टर सर्विसिंग को लेकर बिहार शरीफ आ रहें थे,और हम लोगों को सूचना मिला की ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया है जिसके कारण उनकी मौत हो गई हो गई है,


घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक का तीन बेटी एवं एक बेटा है, मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था,और पूरे परिवार का भरण पोषण होता था,इस अवसर पर छबीलापुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया था जिसके कारण चालक विनोद कुमार की मौत हो गई है,थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है,

  

राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग पर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग पर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत Reviewed by News Bihar Tak on July 31, 2022 Rating: 5

ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है

July 27, 2022

ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है


राजगीर।। 

ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन पूरे भव्य रूप से किया गया,इस अवसर ऑल सेंट्स स्कूल में 10 वी सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स बच्चों को उनके अभिभावको के साथ बुलाया गया। और अभिभावक एवं बच्चों स्कूल के निदेशक राजेश नंदन ने टॉफी देकर सम्मानित किया गया,टॉपर लिस्ट में आकाश कुमार 96%, विनित विनायक 94.4%, सूर्यनारायण 93.5%, साक्षी 92%, अंजलि भारती -92%, चंदन कुमार 91%, कसक कुमारी-90% शाम्भवी- 89.7%, अनामिका कुमारी 88.6%, प्रिंस कुमार-88.5%, राघव-88%, आदित्य राज-87.4%, शुभम-87% सामिल है,वहींइस कार्यक्रम में सभी छात्र और अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन और सभी शिक्षकों को धन्यावाद दिया और कहा की उनकी मेहनत और मार्गदर्शन से ही बच्चो को ये सफलता मिली है।


विद्यालय के निदेशक राजेश नन्दन ने छात्रो से कहा कि यह आपका पहला कदम है निरन्तरता बनाये रहिये उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,निदेशक माता-पिता से अपील किया कि बच्चों को शिक्षित बनाकर समाज में एक अच्छा नागरिक बनाएं, जब तक शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे,जब तक हम विकास नहीं कर पाएंगे, निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पूरी गुणवत्ता के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती, बच्चों को कई कंपटीशन में भाग दिलाने के लिए अलग से उनको शिक्षक भी प्रदान की जाती है ताकि बच्चे और तेज आगे बढ़ सके, बच्चों को खेल कूद के माध्यम से भी आगे बढ़ाया जाता है,आज बच्चे खेल कूद में भी आगे बढ़कर विद्यालय का नाम रोशन करें हैं,

उन्होंने कहा कि बीच-बीच में अभिभावकों के बुलाकर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया जाता है,ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई नहीं कोई समस्या नहीं हो,बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से नई चीजों के बारे में भी जानकारी दी जाती है,इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती मीनाक्षी, कमलेश कुमार, राजू कुमार, शत्रुधन कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, दीपक कुमार, राहुल कुमार, निधि आनंद और स्कूल के सैकडो बच्चे उपस्थित थे। 

ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है Reviewed by News Bihar Tak on July 27, 2022 Rating: 5

अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन

July 26, 2022

अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन


राजगीर।।

राजगीर जनसंघर्ष समिति का शिष्टमंडल राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा से मिलकर राजगीर में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर सहित सरकारी भुमि, तलाब, नहर, पईन अतिक्रमण सहित अनेकानेक जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और कार्रवाई की मांग की गई, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्याओं के संदर्भ में निराकरण के प्रयास का आश्वासन दिया है।शिष्टमंडल में जनसंघर्ष समिति के संयोजक अरविंद कुमार शर्मा,सह संयोजक श्याम किशोर भारती,अशोक हिमांशु,मन्नू प्रसाद, जामा सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, गणेश गौतम, बबन कुमार,मनोहर कुमार चौधरी,सुबोध कुमार मोदी, देवनंदन चौधरी,मनीष कुमार उपाध्याय शामिल हुए।लोगों ने बताया कि राजगीर में बिजली विभाग का प्रीपेड  स्मार्ट मीटर की खामियों से  जन मानस काफी परेशान हो रहा है।आम जनता की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर का बैलेंस अचानक खत्म या माइनस हो जाता है।अधिकांश लोगो की शिकायत है कि बिजली पर मासिक खपत दो से तीन चार गुना तक बढ़ गया है।


राजगीर जनसंघर्ष समिति लगातार स्मार्ट मीटर की खामियों के कारण इसको हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रही है। साथ ही वेणु वन, पांडू पोखर,जयप्रकाश उधान में सुबह में स्थानीय लोगो के निशुल्क प्रवेश,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में नगर परिषद के होल्डिंग अनिवार्यता को समाप्त करने,सरस्वती, वैतरणी नदी, लेदुआ पुल,में हूए अतिक्रमण को हटाने एवं जीर्णोद्वार करने,नए होल्डिंग निर्धारण में 2008 से होल्डिंग टैक्स लिए जाने को बंद करने एवम नगर परिषद,अंचल के भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि इन समस्याओं संबंधित विभागों के पदाधिकारी निदाननिदान नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है,उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे,

अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन Reviewed by News Bihar Tak on July 26, 2022 Rating: 5

राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार

July 26, 2022

राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार


राजगीर।।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को राजगीर अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लूटपाट की घटना का उद्भेदन किया है,डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक रोड में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने सर्फ कारखाना के मालिक कुणाल कुमार को पिस्तौल का भय दिखाकर 2 लाख रुपये नगद, एक लैपटॉप छिन लिया गया था,


और इस मामले में राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था,और इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्ड का उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया,जिसमें माननीय व तकनीकी अनुसंधान एवं एसआईटी टीम की तत्परता से इस कांड का उद्भेदन किया गया,और पुलिस ने राजगीर थाना अंतर्गत बजाज शोरूम के पास इस कांड के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार अभियुक्त में नवीन नगर  निवासी जितेंद्र कुमार,और पहाड़ पुरा निवासी कुंदन कुमार शामिल है, डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास लूट कांड का 90 हजार रुपया नगद, 2 मोबाइल एवं कांड में प्रयोग किए गए पलसर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है,

इस कांड में 4 और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, घटना में शामिल अपराधी पुर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, छापेमारी दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानरंजन, डीआईयू टीम,एवं राजगीर थाना के पुलिस बल उपस्थित थे


 

राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार Reviewed by News Bihar Tak on July 26, 2022 Rating: 5

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजगीर में दीवार लेखन का किया शुरुआत,नगर मंत्री मनोरमा रानी ने युवाओं से संगठन में जुड़ने का किया आवाहन

July 26, 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजगीर में दीवार लेखन का किया शुरुआत,नगर मंत्री मनोरमा रानी ने युवाओं से संगठन में जुड़ने का किया आवाहन 

                                  कार्यकर्ता
राजगीर!! 

सदस्यता अभियान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राजगीर इकाई ने राजगीर में किया दीवार लेखन।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता को लेकर आज राजगीर के विभिन्न स्थानों पर ज्वाइन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,ज्ञान शील एकता,परिषद की विशेषता जैसे स्लोगन को लिखकर छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आवाहन किया है।


राजगीर इकाई की नगर मंत्री मनोरमा रानी ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद को अपने कार्यकर्ताओं के बल पर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है इसका मूल है कार्यकर्ता आज छात्रहित, समाजहित, राष्ट्रहित कार्यो के कारण विद्यार्थी परिषद अपने गौरवशाली 74 वर्ष में प्रवेश कर चुका है जहाँ पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है वही अभाविप के कार्यकर्ता इस अमृत महोत्सव को अपने सदस्यता अभियान से यादगार बनाने में लगे है इसी क्रम में आज राजगीर इकाई के द्वारा कार्यकर्ताओ ने राजगीर के विभिन्न स्थानों पर दीवार लेखन कर छात्र-छात्राओं को इससे जुड़ने का आवाहन करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजगीर में दीवार लेखन का किया शुरुआत,नगर मंत्री मनोरमा रानी ने युवाओं से संगठन में जुड़ने का किया आवाहन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजगीर में दीवार लेखन का किया शुरुआत,नगर मंत्री मनोरमा रानी ने युवाओं से संगठन में जुड़ने का किया आवाहन Reviewed by News Bihar Tak on July 26, 2022 Rating: 5

राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी काफी भीड़

July 25, 2022

राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी काफी भीड़


राजगीर।। 

पर्यटन स्थल राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर स्थित इतीहासीक पौराणीक महाभारतकालीन बाबा सोमनाथ सिद्धनाथ मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रावण के दुसरा सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जहाँ हजारों की संख्या में लोगों ने इस मंदिर के शिवलिंग पर जल अर्पित किया।यहां दिन भर दूरदराज के क्षेत्रों से आये शिव भक्त श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बनी रही।वही बाबा धाम से लौटने वाले कांवरियों ने इस मंदिर में पूजा अर्चना की। बाबा सिद्धनाथ मंदिर में कफी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने गर्म कुंड के झरने में स्नान कर भोले शंकर पर जला अभिषेक और पुरे भक्तिभाव वातावरण मे पुजा अर्चणा किया।


सुबह 3:00 बजे से ही वैभारगीरी पर्वत पर जाने के लिए भक्तजनों का ताता लगा रहा।वहीं गढ महादेव , हनुमान गढी , कैलास आश्रम ,बडी संगत ,सुर्य मंदीर स्थीत शिव मंदीर ,झुनकिया बाबा मंदिर,गड़ महादेव मंदिर, कैलाश आश्रम, मां देवी स्थान ,पंचशील दुर्गा स्थान ,सहीत मठ मदिरो के साथ ग्रामीण झेत्रो मे भी शिव का आराधना लोग आज पुरा दिन करते रहे और सुबह से ही भोले शंकर की जयकार एवं बोलवंम कि नारों से गुंजता रहा,

वही ग्रामीण क्षेत्रो मे भी लोग मंदीरो मे पुजा अर्चणा पुरा दिन होता रहा।इस अवसर पर पंडीत स्वामी सालीग्रामा आचार्य ने कहा की आज तीसरी सोमवारी है.। कथाओं के मुताबिक सावन के महीने में हर सोमवारी को देवी देवताओं का समुद्र मंथन हुआ था।जिसमे कुछ बहुमूल्य रत्नों की प्राप्ति हुई थी,कहा जाता है तीसरी सोमवारी को कोस्तुव मणि की प्राप्ति हुई थी और कौस्तुव मणि को भगवान बिष्णु के पास हृदय में स्थान दिया गया था।कहा जाता है कि आज का दिन भक्तों को ऐश्वर्यावान,धनवान, ऊर्जावान और शुख शांति प्रदान करता है।अतः आज के दिन शिव की पूजा अर्चना करने से भक्तो के जीवन से दुःख दूर हो जाते है, आज शिव को गंगा जल चढ़ाने से मनुष्य का जीवन दुःख विहीन हो जाता है ।उन्होने कहा भगवान शिव और माता पार्वती की एकसाथ पूजा करने पर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी नहीं होती है। शिवपुराण में बताया गया है कि सावन के महीने में ही भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर पत्नी रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था।उन्होंने यह भी कहा था जो भी भक्त सच्चे मन से सावन के महीने में संसार की भलाई के लिए पूजा करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं मैं पूरी करूंगा।उन्होने कहा की इस दिन आप भगवान शिव के तीनों स्वरूप नील कंठ, नटराज और महामृत्युंजय की पूजा और उपासना करें। साथ ही इनका जप करें। इनके स्वरुप से शत्रु, षडयंत्र, तंत्रमंत्र आदि का असर नहीं होता।

इनसे आपको ज्ञान, कला, संगीत, अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिलती है। इस दिन आप शिवलिंग पर बेलपत्र या फिर गन्ने का जूसर, सफेद फूल और जलधारा अर्पित करें।उन्होने कहा की सावन का तीसरे सोमवार के दिन महान शिव योग के साथ पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र है, इस दिन मधुस्रावणी पर्व भी है जिसे सौभाग्य कारक माना गया है। माना जाता है कि शिवयोग में शिव की पूजा से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं।शिवयोग अर्थात देवों के देव महादेव का योग।यह योग केवल साधुओं के लिए ही नहीं अपितु इससे मनुष्य को भी बेहद लाभ होता है

शिवयोग को वामयोग या तंत्र के नाम से भी जाना जाता है। शिवयोग में पूजा करने का अर्थ है अनंत के साथ विलय हो जाना अर्थात भगवान के साथ हो जाना। इस योग में पूजा करने से जीवन में कभी किसी चीज की समस्या नहीं होती।


 

राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी काफी भीड़ राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी काफी भीड़ Reviewed by News Bihar Tak on July 25, 2022 Rating: 5

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर के नोनही गांव पहुंचकर जदयू कार्यकर्ता सैयद मुबारक हुसैन उर्फ गुड्डू के परिवार से मिलकर सांत्वना दी

July 25, 2022

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर के नोनही गांव पहुंचकर जदयू कार्यकर्ता सैयद मुबारक हुसैन उर्फ गुड्डू के परिवार से मिलकर सांत्वना दी


राजगीर।। 

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर क्षेत्र के नोनही गांव पहुंचकर जदयू कार्यकर्ता सैयद मुबारक हुसैन उर्फ गुड्डू के परिवार से मिलकर सांत्वना दी। गुड्डू जी का निधन 22 जुलाई को हो गया था। वे जदयू के काफी पुराने कार्यकर्ता थे।मंत्री श्रवण कुमार ने उनकी पत्नी सरबत फातिमा व पुत्र अली मुबारक हुसैन से कहा कि इस दुख की घड़ी में जदयू परिवार आपके साथ है। धीरज से काम लें। उपर वाले के आगे किसी की नही चलती है।


उन्होंने कहा कि गुड्डू हमेशा ही पार्टी हित की बात सोचते थे। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है।वे पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। उनके निधन से पार्टी को गहरा झटका लगा है। वे अपने काम के प्रति समर्पित रहते थे। उनका अचानक से इस तरह चला जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। गुड्डू जी लोगों की समस्याओं को बेबाक होकर रखते थे और लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाते थे।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह,जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार,मेयार पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार चंचूल, भूषण महतो,अजीत कुमार वर्मा,मोहम्मद एहतेशाम मलिक, अजय पासवान,अलेन्द्र प्रसाद सिन्हा, मो. इनाम, मुन्ना मल्लिक  सहित अन्य मौजूद थे।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर के नोनही गांव पहुंचकर जदयू कार्यकर्ता सैयद मुबारक हुसैन उर्फ गुड्डू के परिवार से मिलकर सांत्वना दी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राजगीर के नोनही गांव पहुंचकर जदयू कार्यकर्ता सैयद मुबारक हुसैन उर्फ गुड्डू के परिवार से मिलकर सांत्वना दी Reviewed by News Bihar Tak on July 25, 2022 Rating: 5

राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद

July 24, 2022

राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद 


राजगीर!! 

राजगीर में 2 बदमाशों को पुलिस ने एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही गिरफ्तार किया है,जांच पड़ताल के दौरान दोनों बदमाशों के यहां से विभिन्न बैंकों के 61फर्जी एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार लोगों में हड़िया गाँव निवासी कौशल कुमार और रजौली निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है,


थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 61फर्जी एटीएम भी बरामद किए गए हैं,थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों का अंतरराज्यीय गिरोह है,यह बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों में यह इस तरह का घटना को अंजाम देने का काम कर रहा है,यह एटीएम के आसपास खड़े होते हैं, और जब लोगों का एटीएम से पैसे निकालने के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता है तो बैंक पदाधिकारी एवं कर्मी अपने आपको बता कर एटीएम निकालने की बात कहते हैं,और उस दौरान ने एटीएम को चेंज कर लेते हैं, पिन कोड भी यह लोग पूछ लेते हैं, पदाधिकारी एवं कर्मी समझकर इनके झांसे में भोले-भाले लोग आ जाते हैं,और अपना पिनकोड भी बता देते हैं,उसके बाद बदमाशों के द्वारा पैसे की निकासी कर ली जाती है,उनहोंने बताया कि दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है,

थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे राज्यों में भी घटना को अंजाम देने की बात इन लोगों ने कबूला है,गिरोह में शामिल लोग साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने का काम करते हैं,पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर और भी छापेमारी की जा रही है, ताकि में इसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके,

राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद Reviewed by News Bihar Tak on July 24, 2022 Rating: 5

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने किया सफलता हासिल

July 23, 2022

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने किया सफलता हासिल


राजगीर।।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग के मास्टर नीरज कुमार 93.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं अफीफा रजा 92.8% तथा अदिति कुमारी 89.6%अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार और अमन कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा दसवीं का परीक्षाफल उत्साहजनक रहा।


अदिति कुमारी 94.6% अंक प्राप्त करके टॉपर बनीं। सुमीत कुमार झा 93.6%तथा प्रज्ञा कुमारी 91.8%अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।इस उत्साहजनक परीक्षाफल से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस परिणाम का श्रेय अपनी टीम को दिया उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए प्रयास किया। मीडिया प्रभारी डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बारहवीं कक्षा के टॉपर मास्टर नीरज कुमार दसवीं कक्षा में भी टॉपर रहे थे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने किया सफलता हासिल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने किया सफलता हासिल Reviewed by News Bihar Tak on July 23, 2022 Rating: 5

सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

July 22, 2022

सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया


राजगीर!! 

सीबीएसई के द्वारा शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल, नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।सभी 115 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।जिसमें 7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, साथ ही 26 छात्रों ने 80-90%.46 छात्रों को 70-80% के बीच प्राप्त किया।वहीं अव्वल रहने वाले छात्र आकास-96%, विनित विनायक-94.5%,सूर्यनारायण -93%, सकाक्षी-92%,अंजलि भारती-91%,कुंदन कुमार -91% और कसक ने 90% अंक हासिल किया है,


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश नंदन एवं प्राचार्य मीनाक्षी सहित सभी शिक्षकों ने तालियां बजाकर सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, निदेशक ने कहा कि विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि बच्चों ने अपने कठिन परिश्रम से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है,निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है,ताकि परीक्षा में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकें,वहीं बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर उनके अभिभावक भी काफी खुश हैं,

सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया Reviewed by News Bihar Tak on July 22, 2022 Rating: 5

Subscribe Us

Powered by Blogger.