अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में भी डायल 112 सेवा हुआ शुरु,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा:सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की रहेगी विशेष निगाहें
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में भी डायल 112 सेवा हुआ शुरु,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा:सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की रहेगी विशेष निगाहें
राजगीर।।
बुधवार से राज्य भर में मोबाइल डाटा टर्मिनल से लैस डायल 112 की शुरुआत हो गई है।और राजगीर थाना क्षेत्र में भी 2 ऐसी गाड़ियां अपनी सेवा देगी। यह एक केंद्रीयकृत सेवा है। जिसका मानीटरिंग पटना से होगा। कोई भी अपराध या अगलगी या एंबुलेंस की जरूरत होने पर सिर्फ एक नंबर पर काॅल करने पर यह तीनों सेवा तत्काल उपलब्ध होगी।डायल 112 सेवा को क्रियाशील बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। इतना ही नहीं स्वयं आईजी वायरलेस इसकी मानीटरिंग करेंगे।राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि राज्य भर में मोबाइल डाटा टर्मिनल से लैस डायल 112 की शुरुआत हो गई है। राजगीर थाना क्षेत्र में भी 2 ऐसी गाड़ियां अपनी सेवा देगी, एक गाड़ी में चार सिपाही एक पुलिस पदाधिकारी और एक ड्राइवर होंगे,दोनों गाडीयों को हनुमान चौक और कुंड क्षेत्र में तैनात किया गया है,और जरूरत के अनुसार पुरा क्षेत्र का भ्रमण करेगा,और हर गतिविधियों पर इसकी पैनी नजर रहेगी,उन्होंने बताया कि डायल 112 सेवा 24 घंटे काम करेगा।
उन्होंने कहा कि डायल 112 पर काॅल आते ही ही खुद-ब-खुद कंप्यूटर में मामला दर्ज हो जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी डायल 112 आपातकालीन सेवा है केंद्र सरकार की इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत शुरू की गई है,डायल 112 ने आपात स्थिति में पीड़ित या संबंधित व्यक्ति द्वारा वॉइस कॉल, एसएमएस, ईमेल पैनिक, एस ओ एस रिक्वेस्ट एवं देव रिक्वेस्ट भेजा जा सकता है। वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया गया है।यह जीपीएस की तरह काम करेगा। इसमें एक मॉनिटर होगा। जिसमें तीन हिस्सों में जानकारी उपलब्ध रहेगी।

No comments: