पटना की युवती को मिली प्रेम-विवाह की सजा:पति व ससुराली परिवार बहू को घूमाने लाया राजगीर,पर्वत पर जहरीला खाना खिला मृत समझ हो गया फरार

पटना की युवती को मिली प्रेम-विवाह की सजा:पति व ससुराली परिवार बहू को घूमाने लाया राजगीर,पर्वत पर जहरीला खाना खिला मृत समझ हो गया फरार 


राजगीर।।

राजगीर थाना पुलिस ने पर्यटकों की सूचना पर कुंड क्षेत्र के समीप स्थित वैभारगिरी पर्वत से अचेतावस्था में एक युवती को बरामद किया।पुलिस युवती को इलाज के लिए अस्पताल लाई। घंटों इलाज के बाद युवती को होश आया। युवती ने अपनी पहचान पटना के मंदिरी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीया सोनी कुमारी के रूप में बताया।युवती ने खुलासा किया कि ससुराली परिवार ने जहरीला खाना खिलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। दरअसल, 16 अप्रैल को युवती गोल घर के समीप गई थी।जहां उसकी मुलाकात पटना के पुनपुन निवासी अमीत कुमार से हुई। दाेनों ने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। इसके बाद उनकी आपस में बातचीत होने लगी। बातचीत प्रेम-प्रसंग में बदल गया। तीन दिन बाद 19 अप्रैल को युवक ने मंदिर में युवती से शादी रचा ली।


शादी करने के बाद युवक, पत्नी को घर ले गया। जहां दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। हालांकि, ससुराली परिवार शादी का विरोध कर रहा था।युवती ने खुलासा किया कि पति व सास-ससुर उसे घूमाने का झांसा दे, राजगीर लेकर आएं। पूरे दिन उसे राजगीर घूमाया गया। शाम में कुंड के समीप परिवार के लोग उसे वैभारगिरी पर्वत पर ले गए। जहां उसे कुछ ख्राने को दिया गया। खाने के बाद महिला अचेत हो गई। उसके बाद उसे अस्पताल में होश आया।राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पर्यटकों ने पुलिस को सूचना दी कि वैभारगिरी पर्वत पर झाड़ी में दुपट्‌टा से कोई ढंका है।


सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुपट्‌टा हटाने पर महिला अचेत मिली। जिसे अस्पताल लाया गया। होश आने पर महिला ने बताया कि उसने हाल में प्रेम विवाह किया था। ससुराली परिवार उसे घूमाने का झांसा दे राजगीर लाएं। पर्वत पर उसे कुछ खाने को दिया। खाने के बाद वह अचेत हो गई। चिकित्सकों की मानें तो महिला को जहरीला खाना दिया गया था।बयान के सत्यता की जांच के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।

पटना की युवती को मिली प्रेम-विवाह की सजा:पति व ससुराली परिवार बहू को घूमाने लाया राजगीर,पर्वत पर जहरीला खाना खिला मृत समझ हो गया फरार पटना की युवती को मिली प्रेम-विवाह की सजा:पति व ससुराली परिवार बहू को घूमाने लाया राजगीर,पर्वत पर जहरीला खाना खिला मृत समझ हो गया फरार Reviewed by News Bihar Tak on July 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.