अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर राजगीर जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को सौंपा अपना ज्ञापन
राजगीर।।
राजगीर जनसंघर्ष समिति का शिष्टमंडल राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा से मिलकर राजगीर में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर सहित सरकारी भुमि, तलाब, नहर, पईन अतिक्रमण सहित अनेकानेक जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और कार्रवाई की मांग की गई, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्याओं के संदर्भ में निराकरण के प्रयास का आश्वासन दिया है।शिष्टमंडल में जनसंघर्ष समिति के संयोजक अरविंद कुमार शर्मा,सह संयोजक श्याम किशोर भारती,अशोक हिमांशु,मन्नू प्रसाद, जामा सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, गणेश गौतम, बबन कुमार,मनोहर कुमार चौधरी,सुबोध कुमार मोदी, देवनंदन चौधरी,मनीष कुमार उपाध्याय शामिल हुए।लोगों ने बताया कि राजगीर में बिजली विभाग का प्रीपेड स्मार्ट मीटर की खामियों से जन मानस काफी परेशान हो रहा है।आम जनता की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर का बैलेंस अचानक खत्म या माइनस हो जाता है।अधिकांश लोगो की शिकायत है कि बिजली पर मासिक खपत दो से तीन चार गुना तक बढ़ गया है।
राजगीर जनसंघर्ष समिति लगातार स्मार्ट मीटर की खामियों के कारण इसको हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रही है। साथ ही वेणु वन, पांडू पोखर,जयप्रकाश उधान में सुबह में स्थानीय लोगो के निशुल्क प्रवेश,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में नगर परिषद के होल्डिंग अनिवार्यता को समाप्त करने,सरस्वती, वैतरणी नदी, लेदुआ पुल,में हूए अतिक्रमण को हटाने एवं जीर्णोद्वार करने,नए होल्डिंग निर्धारण में 2008 से होल्डिंग टैक्स लिए जाने को बंद करने एवम नगर परिषद,अंचल के भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि इन समस्याओं संबंधित विभागों के पदाधिकारी निदाननिदान नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है,उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे,

No comments: