कार्यपालक पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए राजगीर में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कार्यपालक पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए राजगीर में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


राजगीर।।

राजगीर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी कार्यपालक पदाधिकारी के उपर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी अपने कामों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं,इस मौके पर सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद से हटाया जाय, अगर करवाई कर नहीं हटाया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा, वहीं सभी सफाई कर्मी अपना आंदोलन बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुरू किया है,इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष बादल कुमार ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकबाल के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैया के कारण आज सभी सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इनकी हरकतों से तंग हार कर सफाई कर्मियों ने अपनी-अपनी कामों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए,जिलाधिकारी से मांग की गई है कि इन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें अभिलंब नगर परिषद हटाया जाए,नहीं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा,


नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सिर्फ लुट खसोट मचा रखें है,लेकिन इनके गलत हरकतों पर अनुमंडल अस्तर और जिला स्तर के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं,जिसके कारण इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि ऑफिस में बैठने के बजाए अपने आवास पर भी चमचा गिरोह से घिरे रहते हैं, नगर परिषद कार्यालय की सीसीटीवी कैमरे की अगर जांच की जाएगी तो सारा हकीकत पर्दाफाश हो जाएगा,अभी मौजूदा समय में नगर परिषद कार्यालय को कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी नहीं चला रहे हैं,कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर परिषद के कामों को ठेकेदारों व दलालों को हाथों में सौंप दिया है,यहां पूरा दिन सरकारी योजनाओं में लूटपाट कैसे हो यही पूरे दिन चर्चाएं होती है, कार्यपालक पदाधिकारी को सिर्फ कमीशन चाहिए, उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रतिमाह 50 लाख से अधिक साफ-सफाई के नाम पर खर्च करते हैं,जिसकी राशि भी प्रतिमाह निकासी होती है, लेकिन इनके द्वारा सफाई कर्मियों को ठीक तरह से वेतन नहीं दिया जाता है नहीं सफाई कर्मियों को वेतन की बढ़ोतरी की जा रही है,जिसके कारण सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,उनहोंने कहा कि यह विभाग को सिर्फ लूटने का काम कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में काफी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से साफ सफाई के नाम पर कई छोटे-बड़े मशीन खरीदारी की गई है,जिसकी ठीक तरह से उपयोगिता भी नहीं है,अगर ठीक तरह से इस खरीदारी की जांच की जाएगी तो करोड़ों रुपये की गवन सामने आएगा,अध्यक्ष ने कहा कि नगर में कोई भी विकास का काम हुआ ही नहीं और करोड़ों रुपए की निकासी अवैध रूप से इन लोगों ने कर लिया है।और सरकार इस घटना को गंभीरता से लेकर इन लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

उन्होने कहा की सरकारी योजनाओं में लूट खसोट के साथ अब हम गरीब सफाई कर्मियों को शिकार बना रहे हैं।यह लोग अब हम लोगों के वेतन के पैसे भी खाते है,जब सफाई कर्मी इसका विरोध करते हैं तो काम से हटा देने का काम करते हैं। सफाई कर्मियों को ठीक तरह से वेतन नहीं दिया जाता है।सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम लोगों का मांग है कि कार्यपालक पदाधिकारी के उपर उच्च स्तरीय जांच इन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें अभिलंब हटाया जाए, समान काम का समान वेतन दिया जाए, गुलामी के चार श्रम कोड को रद्द किया जाए,कोरोना महामारी वर्ष 2020 एवं 2010 में बहाल सफाई कर्मियों की सेवा बरकरार रखी जाए,मूल सुचान्क एवं जोखिम भत्ता सहित 35 हजार न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाए, निजीकरण बंद किया जाए,संविदा, मानदेय, ठेका व दिहाड़ी मजदुरो को नियमित किया जाए एवं ईपीएफ की कटौती किया जाए,सामाजिक सुरक्षा और सम्मान की गारंटी की जाए,सफाई कर्मियों को एक ही पाली में काम लिया जाए,कार्यालय कर्मी, सफाई कर्मी, एवं जलापूर्ति कर्मियों को कार्यालय द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जाए, बताते चलें कि नगर परिषद कार्यालय के सभी 150  सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, सफाई कर्मी लगभग 1 सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लगातार अल्टीमेटम दे रहे थे, लेकिन नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी इनकी बातों को नजरअंदाज करके चल रहे थे,इसका खामियाजा लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए,एक दिन के ही हड़ताल में राजीव नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा सी गई है, शहर के चौक चौराहों गली मोहल्लों एवं पर्यटक स्थलों पर गंदगी का अंबार लग गया है,वही बरसात के मौसम में नालों की भी साफ-सफाई नहीं की गई है जिसके कारण पानी का भी जलजमाव सड़कों पर दिख रहा है,राजगीर बस स्टैंड, जेपी चौक, पटेल चौक ,धुर्वा मोर, हनुमान चौक गिरियक रोड, ब्लॉक रोड, अनुमंडल रोड, थाना रोड, अंबेडकर चौक, कुंड क्षेत्र, राजगीर- गया रोड, राजगीर बिहारशरीफ रोड,सूरजकुंड, ब्रह्मकुंड क्षेत्र, गुरु नानक शीतल कुंड के पास, विरायतन रोड,निचली बाजार, गुलजारबाग,सहित नगर परिषद के विस्तारित गांवों में काफी कचरा एवं गंदगी दिख रहा है,बरसात के मौसम को लेकर गंदगी के कारण काफी बदबू भी दे रहा है, जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है, साथ ही ज्यादा गंदगी रहने के कारण कई बीमारियां होने का भी डर लगा हुआ है, कार्यपालक पदाधिकारी के गलत रवैए के कारण काफी दिनों से सफाई कर्मियों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था, सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तो चले गए हैं,पर नगर परिषद के द्वारा को भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, वही नगर परिषद के द्वारा पांडू पोखर पार्क के पास ही कचरा डंप बनाया गया है जिसके कारण काफी  दुर्गंध देता है और पर्यटकों को पार्क घूमने में भी परेशानी होती है,इस अवसर पर संघ के सचिब मुक्तिसंकर सिंह, पिन्टू डोम, इंदल डोम, त्रिदेव डोम, मंगल डोम, चंदन डोम, साजन डोम, छोटे डोम, अजय डोम,गोलू डोम,विनोद डोम,धनराज डोम,राजकुमार डोम,रविंदर डोम, मुकेश डोम,गोरेलाल डोम, सनी डोम, अनिल डोम,जितेंद्र डोम, दिनेश डोम, विक्की डोम, डिंगर डोम,अजय डोम, कृष्ण डोम,शनि डोम, राणा डोम, मंगल डोम, संजय डोम,राहुल डोम, चंदन डोम रुदल डोम राहुल डोम, टिंकू डोम, सनी डोम, मालती देवी, चंदा देवी, तेतरी देवी, काली देवी, पूजा देवी, बानो खातून, रेखा देवी, संगीता देवी प्रविल देवी, तिलेश्वर डोम जोगेंद्र डोम,अशोक कुमार राम बबलू डोम कुंदन डोम, जोगिंदर डोम सहित अन्य लोग उपस्थित थे,इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने बताया कि पुरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी,


 



 

कार्यपालक पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए राजगीर में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्यपालक पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए राजगीर में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर Reviewed by News Bihar Tak on July 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.