राजगीर-छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग पर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत
राजगीर।।
छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौर सूर्य मंदिर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई,और इस घटना में चालक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई,मृतक चालक की पहचान कड़ाह डीह गांव निवासी रामस्वरूप महतो के 46 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार भारती के रूप में किया गया है,घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामस्वरूप महतो अपने ससुराल गया जिला के नरौनी से ट्रैक्टर सर्विसिंग को लेकर बिहार शरीफ आ रहें थे,और हम लोगों को सूचना मिला की ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया है जिसके कारण उनकी मौत हो गई हो गई है,
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक का तीन बेटी एवं एक बेटा है, मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था,और पूरे परिवार का भरण पोषण होता था,इस अवसर पर छबीलापुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया था जिसके कारण चालक विनोद कुमार की मौत हो गई है,थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है,

No comments: