राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद

राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद 


राजगीर!! 

राजगीर में 2 बदमाशों को पुलिस ने एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही गिरफ्तार किया है,जांच पड़ताल के दौरान दोनों बदमाशों के यहां से विभिन्न बैंकों के 61फर्जी एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार लोगों में हड़िया गाँव निवासी कौशल कुमार और रजौली निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है,


थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 61फर्जी एटीएम भी बरामद किए गए हैं,थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों का अंतरराज्यीय गिरोह है,यह बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों में यह इस तरह का घटना को अंजाम देने का काम कर रहा है,यह एटीएम के आसपास खड़े होते हैं, और जब लोगों का एटीएम से पैसे निकालने के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता है तो बैंक पदाधिकारी एवं कर्मी अपने आपको बता कर एटीएम निकालने की बात कहते हैं,और उस दौरान ने एटीएम को चेंज कर लेते हैं, पिन कोड भी यह लोग पूछ लेते हैं, पदाधिकारी एवं कर्मी समझकर इनके झांसे में भोले-भाले लोग आ जाते हैं,और अपना पिनकोड भी बता देते हैं,उसके बाद बदमाशों के द्वारा पैसे की निकासी कर ली जाती है,उनहोंने बताया कि दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है,

थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे राज्यों में भी घटना को अंजाम देने की बात इन लोगों ने कबूला है,गिरोह में शामिल लोग साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने का काम करते हैं,पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर और भी छापेमारी की जा रही है, ताकि में इसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके,

राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद राजगीर में पुलिस ने 2 बदमाशों को एटीएम कार्ड हेराफेरी करते मौके पर ही किया गिरफ्तार,61 एटीएम कार्ड भी बरामद Reviewed by News Bihar Tak on July 24, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.