राजगीर में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी का निकाला अर्थी जुलूस
राजगीर।।
राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैए के खिलाफ सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं,और हड़ताल के चौथे दिन सभी सफाई कर्मियों ने अपनी आंदोलन को तेज करते हुए राजगीर बाजार से कार्यपालक पदाधिकारी का अर्थी जुलूस निकाला,और कार्यपालक पदाधिकारी का अर्थी जुलूस को पुरे राजगीर शहर में भ्रमण करते हुए बस स्टैंड पहुंचा,और मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इन्हें अभीलंव यहां से हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है,सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर भ्रष्ट और तानाशाह कार्यपालक पदाधिकारी को अगर नहीं यहां से हटाया जाता है तो हमलोग अब मुख्यालय का घेराव करेंगे,
इस अवसर पर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बादल कुमार ने बताया कि भ्रष्ट और तानाशाह कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ में सभी सफाई कर्मियों का आंदोलन और तेज हो गया है,और सभी सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी का अर्थी जुलूस पूरे शहर में निकाला गया,और अर्थी को जलाया भी गया है,अध्यक्ष ने बताया कि आंदोलन को और तेज करते हुए जिलाधिकारी से मांग की गई है कि अभिलंब कार्यपालक पदाधिकारी को यहां से हटा कर उन पर कड़े कार्रवाई की किया जाए,यह गरीब सफाई कर्मियों पर दोहन और शोषण करने का काम करते हैं, कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी पैसों की गलत तरीके से निकासी कर रहे हैं,साफ सफाई के नाम पर प्रति महीने 50 लाख रुपये खर्च विभाग को दिखाने का काम करते हुए पैसे की निकासी करते हैं,उसमें आधा से ज्यादा पैसा जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गवन कर लेने का काम करते हैं,इतना ही नहीं जो राजगीर में साफ सफाई के लिए एजेंसी बहाल किया गया है,उसमें कार्यपालक पदाधिकारी खुद पार्टनरशिप है,इसकी भी जिलाधिकारी जांच करें, अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय को यहां के पदाधिकारी और कर्मी नहीं चलाते हैं यहां बैठकर दलाल और चाटुकार चलाने का काम करते हैं, दिनभर नगर परिषद कार्यालय में दलालों और चटुकारो का जमघट लगा हुआ रहता है,
उनहोंने कहा कि अब नगर परिषद के सफाई कर्मी इनकी भ्रष्ट और तानाशाही रवैया को बर्दाश्त नहीं करेगा,जब तक भ्रष्ट और तानाशाह कार्यपालक पदाधिकारी को हटाया नहीं जाता है जब तक हम लोगों की मांग को पूरी नहीं की जाती है जब तक हम लोगों का यह आंदोलन जारी रहेगा,इस अवसर पर संघ के सचिब मुक्तिसंकर सिंह, पिन्टू डोम, इंदल डोम, त्रिदेव डोम, मंगल डोम, चंदन डोम, साजन डोम, छोटे डोम, अजय डोम,गोलू डोम,विनोद डोम,धनराज डोम,राजकुमार डोम,रविंदर डोम, मुकेश डोम,गोरेलाल डोम, सनी डोम, अनिल डोम,जितेंद्र डोम, दिनेश डोम, विक्की डोम, डिंगर डोम,अजय डोम, कृष्ण डोम,शनि डोम, राणा डोम, मंगल डोम, संजय डोम,राहुल डोम, चंदन डोम रुदल डोम राहुल डोम, टिंकू डोम, सनी डोम, मालती देवी, चंदा देवी, तेतरी देवी, काली देवी, पूजा देवी, बानो खातून, रेखा देवी, संगीता देवी प्रविल देवी, तिलेश्वर डोम जोगेंद्र डोम,अशोक कुमार राम बबलू डोम कुंदन डोम, जोगिंदर डोम सहित अन्य लोग उपस्थित थे,बताते हुए चले कि 4 दिनों से सफाई कर्मियों का हड़ताल जारी है,और ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा सी गई है, शहर के चौक चौराहों गली मोहल्लों एवं पर्यटक स्थलों पर गंदगी का अंबार लग गया है,
वही बरसात के मौसम में नालों की भी साफ-सफाई नहीं की गई है जिसके कारण पानी का भी जलजमाव सड़कों पर दिख रहा है,राजगीर बस स्टैंड, जेपी चौक, पटेल चौक ,धुर्वा मोर, हनुमान चौक गिरियक रोड, ब्लॉक रोड, अनुमंडल रोड, थाना रोड, अंबेडकर चौक, कुंड क्षेत्र, राजगीर- गया रोड, राजगीर बिहारशरीफ रोड,सूरजकुंड, ब्रह्मकुंड क्षेत्र, गुरु नानक शीतल कुंड के पास, विरायतन रोड,निचली बाजार, गुलजारबाग,सहित नगर परिषद के विस्तारित गांवों में काफी कचरा एवं गंदगी दिख रहा है,बरसात के मौसम को लेकर गंदगी के कारण काफी बदबू भी दे रहा है, जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है, साथ ही ज्यादा गंदगी रहने के कारण कई बीमारियां होने का भी डर लगा हुआ है,

No comments: