सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
सीबीएसई के द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल,नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
राजगीर!!
सीबीएसई के द्वारा शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल, नेपुरा सिलाव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।सभी 115 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।जिसमें 7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, साथ ही 26 छात्रों ने 80-90%.46 छात्रों को 70-80% के बीच प्राप्त किया।वहीं अव्वल रहने वाले छात्र आकास-96%, विनित विनायक-94.5%,सूर्यनारायण -93%, सकाक्षी-92%,अंजलि भारती-91%,कुंदन कुमार -91% और कसक ने 90% अंक हासिल किया है,
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश नंदन एवं प्राचार्य मीनाक्षी सहित सभी शिक्षकों ने तालियां बजाकर सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, निदेशक ने कहा कि विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि बच्चों ने अपने कठिन परिश्रम से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है,निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है,ताकि परीक्षा में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकें,वहीं बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर उनके अभिभावक भी काफी खुश हैं,

No comments: