राजगीर में भू माफियाओं के द्वारा 5 बीघा से अधिक सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा था,प्रशासन ने किया करवाई
राजगीर में भू माफियाओं के द्वारा 5 बीघा से अधिक सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा था,प्रशासन ने किया करवाई
राजगीर।।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र राजगीर के पास ही लगभग 5 बीघा से अधिक बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि को भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था,प्रशासन की इसकी सूचना मिलते ही करवाई में जुट गई है,थाना प्रभारी दीपक कुमार,अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी,छबीलापुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,वही मौके पर पुलिस के काफिला को देख मौके पर से भू माफिया लोग वहां से भाग निकले,मौके पर पुलिस ने घेराबंदी को तोड़ कर हटाया है,भू माफियाओं के द्वारा नकली कागजात बनाकर इस जमीन को घेराबंदी कर करोड़ों रुपया में बेचने की तैयारी की जा रही थी,
और इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है,और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है कि कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल है,उन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, मौके पर भू माफियाओं के द्वारा जमीन कब्जा करने के लिए पेड़ पौधे को भी जला देने का काम किया है,वैभारगिरी पर्वत से सटे भूमि होने के कारण काफी मात्रा में पेड़ पौधे झारियां हैं,इस अवसर पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र के पास ही सरकारी भूमि को कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे,
प्रशासन को सूचना मिलतें ही कार्रवाई की जा रही है,अंचलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि लोगों को चिन्हित किया जा रहा है,थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,गलत तरीके से जो घेराबंदी किया गया था उसको हटाया गया है,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि लोगों को चिन्हित किया जा रहा है,और लोगों पर कड़े करवाई होगी,बताते हुए चले कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र के कार्यक्रम में पहुंचे थे तो अपने बड़े अधिकारियों को आदेश दिए थे कि यह क्षेत्र बिल्कुल को इको फ्रेंडली है,और यहाँ पहाड़ और जंगल को लेकर यहां का वातावरण काफी सुंदर है,और इन सरकारी भूमी एवं तो जंगल का आसपास का क्षेत्र है,
इन क्षेत्र में लोग गलत तरीके से इस भुमि को लोग कब्जा नहीं करें इस पर पूरा ध्यान रखा जाए,क्योंकि इस भूमि पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा भी ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाता है,लेकिन आ गया भूमि भू माफियाओं के नजर में है, लोग गलत कागजात बनाकर कब्जा करने का काम कर रहे हैं,इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के बावजूद भी 100 एकड़ से भी अधिक सरकारी भुमी को अतिक्रमणकारियो के द्वारा अवैध रूप से जंहा तहाँ बौन्डरी वाल करके कब्जा कर रखे हैं,और नकली कागजात बनाकर मोटी रकम मे बेचकर भु --माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं,
इसमे कई सफेदपोश और सरकारी कर्मचारियों के साथ बडे़ पदाधिकारी भी इस खेल में सामील है।बताते हुए चले कि कई वर्षों से इस सरकारी भुमी का कब्जा और खरीद विक्री का गोरखधंधा चल रहा है,इतना ही नहीं भू माफियाओं के द्वारा जंगल को भी नष्ट कर सरकारी भूमि को कब्जा रहे है,वही ज्यादा भुमी कब्जा होने के बाद प्रशासन के ऑखो पर से पटी खुली है,और करबाई का काम शुरु कर दिया है,

No comments: