पुलिस को देखकर बालू लोड ट्रैक्टर ले भाग रहे ड्राइवर ने दो बहनों को कुचला,एक की मौत,दूसरा घायल
राजगीर!!
राजगीर थाना क्षेत्र के वेलोर मोड़ के पास तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने स्कूल पढ़ने जा रही दो बहनों को कुचल दिया,जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और दूसरी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है,वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके पर से फरार हो गया,मृतक बच्ची की पहचान बकसु विगहा गाँव निवासी रंजीत राम की 6 वर्षीय बेटी बबली कुमारी के रूप में की गई है,वहीं घायल बच्ची 5 वर्षीय नंदनी कुमारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है,वहीं घटना की सूचना पाकर राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा, और ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है,और चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक अवैध बालू का उठाव कर ले जा रहा था,और उसी दौरान उसकी नजर सिलाव थाना पुलिस पर पड़ी,और पुलिस को देख कर चालक तेज रफ्तार से बालु लदा ट्रैक्टर को चलाने लगा,और भागने के दौरान में दोनों बहनों को कुचल दिया,
जिसमें मौके पर ही एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद बच्ची की परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वहीं ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं ट्रैक्टर चालक के ऊपर कड़े कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं,ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का मामला प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव कर ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में चलते हैं जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटती जाती है,और लोग घायल एवं लोगों की मौत होती है,लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नहीं किया जाता है,जिसके कारण बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है,और अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से चल रहा है,
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सिलाव कि ओर जाता है,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती नजर आती है,इतना ही नहीं ट्रैक्टर में चालक अश्लील गाना भी ऊंची आवाज में बजाते नजर आते हैं,थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है,और चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,

No comments: