ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है
ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,निदेशक राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय में पूरे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाती है
राजगीर।।
ऑल सेंट्स स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन पूरे भव्य रूप से किया गया,इस अवसर ऑल सेंट्स स्कूल में 10 वी सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स बच्चों को उनके अभिभावको के साथ बुलाया गया। और अभिभावक एवं बच्चों स्कूल के निदेशक राजेश नंदन ने टॉफी देकर सम्मानित किया गया,टॉपर लिस्ट में आकाश कुमार 96%, विनित विनायक 94.4%, सूर्यनारायण 93.5%, साक्षी 92%, अंजलि भारती -92%, चंदन कुमार 91%, कसक कुमारी-90% शाम्भवी- 89.7%, अनामिका कुमारी 88.6%, प्रिंस कुमार-88.5%, राघव-88%, आदित्य राज-87.4%, शुभम-87% सामिल है,वहींइस कार्यक्रम में सभी छात्र और अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन और सभी शिक्षकों को धन्यावाद दिया और कहा की उनकी मेहनत और मार्गदर्शन से ही बच्चो को ये सफलता मिली है।
विद्यालय के निदेशक राजेश नन्दन ने छात्रो से कहा कि यह आपका पहला कदम है निरन्तरता बनाये रहिये उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,निदेशक माता-पिता से अपील किया कि बच्चों को शिक्षित बनाकर समाज में एक अच्छा नागरिक बनाएं, जब तक शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे,जब तक हम विकास नहीं कर पाएंगे, निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पूरी गुणवत्ता के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती, बच्चों को कई कंपटीशन में भाग दिलाने के लिए अलग से उनको शिक्षक भी प्रदान की जाती है ताकि बच्चे और तेज आगे बढ़ सके, बच्चों को खेल कूद के माध्यम से भी आगे बढ़ाया जाता है,आज बच्चे खेल कूद में भी आगे बढ़कर विद्यालय का नाम रोशन करें हैं,
उन्होंने कहा कि बीच-बीच में अभिभावकों के बुलाकर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया जाता है,ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई नहीं कोई समस्या नहीं हो,बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से नई चीजों के बारे में भी जानकारी दी जाती है,इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती मीनाक्षी, कमलेश कुमार, राजू कुमार, शत्रुधन कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, दीपक कुमार, राहुल कुमार, निधि आनंद और स्कूल के सैकडो बच्चे उपस्थित थे।

No comments: