राजगीर में बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर वन विभाग के कर्मी भीड़ गए पुलिस से
राजगीर।।
राजगीर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास राजगीर थाना पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया था,और मौके पर बिना हेलमेट और बिना कागजात एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी,और उसी दौरान नेचर सफारी पार्क,और जू सफारी पार्क में काम करने वाले वन विभाग के आधा दर्जन से अधिक कर्मी अपने बाइक से बिना हेलमेट लगाए यातायात नियमों का उल्लंघन कर जा रहे थे,और पुलिस ने उन लोगों को रोका,उसके बाद राजगीर थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मी में मौके पर ही जमकर नोकझोंक होने लगी,साथ ही यह मामला को सुनकर वन विभाग के कई और कर्मी मौके पर अपने साथियों को छोड़ाने के लिए पहुंच गए,
और काफी देर तक दोनों के बीच सड़क पर ही नोकझोंक होता रहा,और सड़क पर गुजरने वाले हर लोग दोनों का यह ड्रामा देख रहे थे,उसके बाद मौके पर से वरिय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई,मामला बढ़ता देख वहीं पर बिना हेलमेट लगाए वन विभाग के कर्मीयों को पुलिस ने जाने दे दिया,पर आम चालकों के ऊपर स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई,अब सवाल यह उठता है कि आम आदमी को भी बिना हेलमेट लगाए पुलिस चेकिंग के दौरान छोड़ देगी या फिर हेलमेट लगाने का नियम कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है,
वही लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह कानून वन विभाग के कर्मीयों पर लागू नहीं होता है,जो खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं,और आम लोगों पर पुलिस डंडा चलाकर कार्रवाई करती है

No comments: