तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की हुई मौत,लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को किया जाम

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की हुई मौत,लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को किया जाम


राजगीर।। 

छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार पुलिस अकादमी के पास मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से विद्यालय से पढ़ कर आ रहें साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत हो गई,वहीं मृतक छात्र की पहचान मोरा गाँव निवासी अरविंद तांती के 17 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के


रूप में किया गया है।वहीं छात्र की दर्दनाक मौत की बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्य सड़क मार्ग पर ही बास का ब्रीकेटिंग लगाकर राजगीर- छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया,घटना की सूचना पाकर छबीलापुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ,अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,और घटना की जांच पड़ताल करते हुए जाम को हटाने में जुट गए,

लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के आगे उनकी नहीं चली,और ग्रामीण वरिय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की बात कह कर जाम को नहीं हटाया,और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे, वही घंटो जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार लग गया,और लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया, जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी भी हुई, कुछ देर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा मौके पर पहुंची,और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया,

अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रितों सहायता प्रदान किया जाएगा,उसके बाद आवागमन शुरू हुआ,वहीं पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा,थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,और कार्रवाई की जा रही है,थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, बताते हुए चले कि राजगीर छबीलापुर सड़क मार्ग पर काफी तेज रफ्तार से बालू लदा ट्रैक्टर दिन रात दौड़ते रहता है,जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है,और लोगों की मौत एवं घायल होते रहते हैं,

इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर में ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर के माध्यम से अश्लील गाना भी बजाते हैं,ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैक्टर चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,जिसके कारण लगातार घटनाएं घट रही है,अवैध बालू का उठाव कर ले जाते हैं और तेज रफ्तार से भागने के दौरान ट्रैक्टर चालक लगातार सड़क दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं, करवाई को लेकर कई बार बड़े अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की गई है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है,वहीं घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,






 

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की हुई मौत,लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को किया जाम तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की हुई मौत,लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को किया जाम Reviewed by News Bihar Tak on July 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.