ऋण एवं सुरक्षा बीमा प्रसार पखवाड़ा का आयोजन किया गया, राजगीर, सिलाव और हरनौत के जीवका से जुड़ी महिलाओं के बीच 2 करोड 61लाख रुपया ऋन के रूप मे वितरण किया गया
भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल द्वारा राजगीर कन्वेंशन सेंटर में कृषि ऋण एवं सुरक्षा बीमा प्रसार पखवाड़ा का आयोजन किया गया, राजगीर, सिलाव और हरनौत के जीवका से जुड़ी महिलाओं के बीच 2 करोड 61लाख रुपया ऋन के रूप मे वितरण किया गया
राजगीर।।
भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल द्वारा कन्वेंशन सेंटर में कृषि ऋण एवं सुरक्षा बीमा प्रसार पखवाड़ा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में नालंदा और नवादा के शाखा प्रबंधक, एवं नालंदा जिले के राजगीर, सिलाव और हरनौत प्रखंड के जीवका से जुड़ी महिलाएं शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेनरल मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।इस अवसर पर राजगीर, सिलाव और हरनौत के जीवका से जुड़ी महिलाओं के बीच 2 करोड 61लाख रुपया ऋन के रूप मे वितरण किया गया।इस अवसर पर जेनरल मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की आज महिलाएं प्रदेश में जीवका से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही है।भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जीवका जुरे महिलाओं को हर क्षेत्र से मदत किया जा रहा है ताकि वह आगे बढ़ सके।
महिलाओं का विकास होगा तभी गांव, जिला, राज्य और देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिस मकसद के लिए पैसा आप लोग ले रहे हैं, उसी में आप लोग उपयोग करेगें, उन्होंने कहा कि जीवका से जुड़ी महिलाएं जल्द से जल्द प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा को कराएं, इस अवसर पर खेती के प्रबंधक साधन कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार, मुख्य प्रबंधक कृषि प्रत्यूष कुमार,जीवका डीपीएम उमाशंकर भगत, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे,
वही राजगीर में स्टेट बैंक के द्वारा संचालित सीएसपी शाखा के संचालक द्वारा कई गड़बड़ी एवं ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर जेनरल मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता ने संबंधित पदाधिकारियों को इसकी जांच कर करवाई करने का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,और जो भी गलत करेंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
ऋण एवं सुरक्षा बीमा प्रसार पखवाड़ा का आयोजन किया गया, राजगीर, सिलाव और हरनौत के जीवका से जुड़ी महिलाओं के बीच 2 करोड 61लाख रुपया ऋन के रूप मे वितरण किया गया
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 01, 2021
Rating:
No comments: