राजगीर स्थीत चेतनालय मे पढ़ने वाले छात्राओं के बीच इनरव्हील क्लब के द्वारा पुस्तक एवं खाने की सामग्री वितरण किया गया, अध्यक्ष अंशु शांडिल्य ने कहा:चेतनालय में सिस्टर रोज़ ने सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन छात्राओं के स्किल को भी बढ़ावा दिया

राजगीर स्थीत चेतनालय मे पढ़ने वाले छात्राओं के बीच इनरव्हील क्लब के द्वारा पुस्तक एवं खाने की सामग्री वितरण किया गया, अध्यक्ष अंशु शांडिल्य ने कहा:चेतनालय में सिस्टर रोज़ ने सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन छात्राओं के स्किल को भी बढ़ावा दिया


राजगीर।।

राजगीर स्थीत चेतनालय मे पढ़ने वाले छात्राओं के बीच इनरव्हील क्लब के द्वारा पुस्तक एवं खाने की सामग्री वितरण किया गया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अंशु शांडिल्य ने बताया चेतनालय के द्वारा क्षेत्र नाले में पढ़ने वाले छात्राओं के बीच पुस्तक एवं खाने की सामग्री की वितरण किया गया है।


साथ ही छात्राओं को स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक भी किया गया।और सिस्टर रोज़ को उनके इस नेक कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है।उन्होने बताया की चेतनालय में सिस्टर रोज़ ने सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन छात्राओं के स्किल को भी बढ़ावा दिया।क्लब ने उन छात्राओं के स्वास्थ्य का ख़याल रखा,वहीं छात्राओं को क्लब की तरफ़ से हॉर्लिक्स ,साबून , पुस्तक और कॉपी भी दिया गया।

साथ ही क्लब की ओर से खाना भी खिलाया गया।इस अवसर पर सी जी आर संध्या सरकार, रंजू वर्मा, आभा सिंहा,सचिव शिप्रा ,कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, सम्पादिका मंजू देवी, शोभा,नीतू सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।

राजगीर स्थीत चेतनालय मे पढ़ने वाले छात्राओं के बीच इनरव्हील क्लब के द्वारा पुस्तक एवं खाने की सामग्री वितरण किया गया, अध्यक्ष अंशु शांडिल्य ने कहा:चेतनालय में सिस्टर रोज़ ने सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन छात्राओं के स्किल को भी बढ़ावा दिया राजगीर स्थीत चेतनालय मे पढ़ने वाले छात्राओं के बीच इनरव्हील क्लब के द्वारा पुस्तक एवं खाने की सामग्री वितरण किया गया, अध्यक्ष अंशु शांडिल्य ने कहा:चेतनालय में सिस्टर रोज़ ने सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन छात्राओं के स्किल को भी बढ़ावा दिया Reviewed by News Bihar Tak on November 19, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.