राजगीर के साइड पर गांव से पश्चिम खधा में पुलिस ने देशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन कर देशी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण सामग्री को किया बरामद,शराब धंधेबाज फरार,थाना प्रभारी ने कहा:करवाई के लिए छापेमारी की जा रही है

राजगीर के साइड पर गांव से पश्चिम खधा में पुलिस ने देशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन कर देशी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण सामग्री को किया बरामद,शराब धंधेबाज फरार,थाना प्रभारी ने कहा:करवाई के लिए छापेमारी की जा रही है


राजगीर ।।

राजगीर थाना पुलिस ने साइड पर गांव से पश्चिम खधा में देशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन कर 110 लीटर देशी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण  सामग्री की बरामदगी कि है।थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शराब बनाने की उपकरण में,19 गैस सिलेंडर,33 तसला, 10 प्लास्टिक  जरकिन सहित कई उपकरण शामिल हैं।


पुलिस ने शराव की भट्टी को नष्ट कर उस स्थान पर रखें समानों को जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।थाना प्रभारी ने कहा कि शराब धंधेबाज के खिलाफ लगातार छापामारी दिन रात चलती रहेगी।

उन्होंने कहा की और भी स्थानों को चिन्हित कर अन्य ठिकानों पर छापामारी की जा रही है । पुलिस के शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी देख शराब बेचने लोगों में हड़कंप मच हुआ है।इस छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। 

राजगीर के साइड पर गांव से पश्चिम खधा में पुलिस ने देशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन कर देशी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण सामग्री को किया बरामद,शराब धंधेबाज फरार,थाना प्रभारी ने कहा:करवाई के लिए छापेमारी की जा रही है राजगीर के साइड पर गांव से पश्चिम खधा में पुलिस ने देशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन कर देशी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण सामग्री को किया बरामद,शराब धंधेबाज फरार,थाना प्रभारी ने कहा:करवाई के लिए छापेमारी की जा रही है Reviewed by News Bihar Tak on November 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.