राजगीर के वीरायतन परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण कार्य किया जाएगा,संस्थापिका आचार्य श्री चंदना जी महराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,उन्होंने कहा:संस्था विगत 50 वर्षों से लगातार सेवा, शिक्षा एवं साधना के क्षेत्र में मानव कल्याणकारी सेवा में दिन रात जुटी हुई है
राजगीर के वीरायतन परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण कार्य किया जाएगा, संस्थापिका आचार्य श्री चंदना जी महराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,उन्होंने कहा:संस्था विगत 50 वर्षों से लगातार सेवा, शिक्षा एवं साधना के क्षेत्र में मानव कल्याणकारी सेवा में दिन रात जुटी हुई है
आचार्य श्री चंदना जी महराजराजगीर ।।
राजगीर के वीरायतन विगत 50 वर्षों से लगातार सेवा, शिक्षा एवं साधना के क्षेत्र में मानव कल्याणकारी सेवा में दिन रात जुटी हुई है,लाचार एवं गरीब लोगों को और बेहतर स्वास्थ चिकित्सा कैसे उपलब्ध हो इसके लिए अब वीरायतन परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।यह उक्त बातें वीरायतन की संस्थापिका आचार्य श्री चंदना जी महराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहीं,
उन्होंने कहा कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर युवाचार्य साध्वी श्री शुभम जी की स्मृति में अगले महीने से ही भवन का निर्माण कार्य का प्रारंभ हो जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को देखने के लिए कल वीरायतन के अध्यक्ष डॉ अभय फिरोदिया पुणे से राजगीर विरायतन आ रहे हैं। आचार्य श्री चंदनाजी ने बताया कि अभी वीरायतन में आंखों के चिकित्सा के साथ-साथ मोतियाबिंद की निशुल्क सर्जरी एवं डेंटिस्ट का कार्य तो हो ही रहा है ,अब मरीजों को एक ही छत के नीचे एम आर आई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, मैमोग्राफी एवं हर प्रकार के ब्लड टेस्ट अत्याधुनिक मशीन के द्वारा जांच की सुविधा लोगों को मिलेगी इतना ही नहीं प्रत्येक मरीज को उनके जांच रिपोर्ट के आधार पर मुंबई पुणे के अलावा जरूरत पड़ने पर अमेरिका के बड़े डॉक्टरों का सुझाव टेलीपैथी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।
आचार्य श्री चंदना जी ने कहा कि इस कड़ी के साथ ही साथ वीरायतन परिसर में इंटरनेशनल स्तर का विद्यालय खोलने पर विचार की जा रही है जिसमें बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन मानव सेवा सहित कई प्रकार की शिक्षा दी जाएगी साथ ही साथ बच्चों के लिए हॉस्टल का भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि सब ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इन सभी चीजें चालू हो जाएंगे। आज देखा जाए तो वीरायतन संस्थान बाढ़ एवं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य हो चाहे कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय बेरोजगार हुए लोगों के परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करने के लिए वीरायतन हमेशा आगे रहा है।
आचार्य श्री चंदना ने कहा कि 20 वर्षों में अब तक ही 11 कॉलेज की स्थापना की हूं जो निरंतर शिक्षा का केंद्र बना हुआ है। मैं चाहता हूं कि इस वीरायतन के माध्यम से जो भी मानव कल्याण के लिए जरूर होगी मै उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। आज देखा जाए तो वीरायतन संस्थान को कई देशो ने सम्मान देने का काम किया है। इस अवसर पर साध्वी सप्रज्ञाजी, उपाध्याय यशा जी, साध्वी साधनाजी ,साध्वी विभाजी, साध्वी रोहिणी जी, साध्वी दिव्या जी, साध्वी शाश्वत जी, वीरायतन के महामंत्री की आर डागाजी, प्रबंधक अंजनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments: